Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोप पर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने पलटवार किया आगे उन्होंने कहा कि खरीद फरोख्त करने वाली पार्टी झुटे भ्रम फैलाने की हिमाकत ना करे, उन्होंने कहा कि 2 दिन के दौरे और 5 संभागीय बैठकों का दावा करने वाली भाजपा प्रभारी कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा नहीं खोज पाई. ये कांग्रेस सरकार की बड़ी सफलता है. सवा तीन साल में विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. उसके पास सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए जनहित के कोई विषय बचे ही नहीं हैं. भाजपा काल्पनिक मुद्दों पर आंदोलन करने जा रही है. छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दा विहीन और नेता विहीन हो गई है. 2023 के आगामी चुनाव में भाजपा 15 साल के उन काम को लेकर जाने की बात कर रही हैं जिसे जनता ने तीन चौथाई बहुमत के साथ पूरी तरह नकार दिया था. 15 सालों तक भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की है. जिससे जनता बुरी तरह परेशान थी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा उस नियम को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है. जिसे सरकार में रहने के दौरान उन्होंने खुद बनाया था और 15 साल तक उसी नियम के आधार पर धरना प्रदर्शन, आंदोलन और सार्वजनिक आयोजनों के लिए खुद अनुमति देती थी. उन्होंने कहा कि जो नियम भाजपा सरकार में लोकतांत्रिक थे, कांग्रेस सरकार में वही अलोकतांत्रिक कैसे हो गए? जो नियम भाजपा शासित राज्यों में लागू है उसके क्रियान्वयन में आंदोलन करना ये बताता है कि भाजपा अवसरवादी दल है. वे नियमों की व्याख्या अपनी सुविधा के आधार पर करते हैं, शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रभारी पीएम आवास और वर्मी कम्पोस्ट को ले कर झूठे आरोप लगा कर भ्रम फैला रही है. केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए आबंटित पीएम आवास की स्वीकृति को एकतरफा रद्द कर छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय किया है. पुरंदेश्वरी जवाब दें कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के रद्द पीएम आवास को कब बहाल करेगी ? पुरंदेश्वरी वर्मी कम्पोस्ट को ले कर भी झूठ बोल रही हैं. उनकी केंद्र सरकार ने प्रदेश के उर्वरकों के कोटे में जो कटौती की है, उसके विकल्प के रूप में छत्तीसगढ़ के किसान वर्मी कम्पोस्ट को अपना रहे हैं. जो वर्मी कम्पोस्ट भाजपा सरकार 60 से 70 रुपये किलो में खरीदती थी, आज उसी को कांग्रेस सरकार स्वसहायता समूह से 10 से 12 रु में खरीद रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार का दौर 2018 में रमन सरकार की विदाई के साथ खत्म हो चुका है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise