Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को  होंगे मतदान..3 दिसंबर को पांचों राज्यों के रिजल्ट घोषित होंगे:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

मध्य प्रदेश 17 को, राजस्थान में 23 को , तेलंगाना में 30 को और मिजोरम में 7 नवंबर को होगा मतदान 

आज से अचार संहिता लागू

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय निवार्चन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों की घोषणा की। इसके बाद ही कानून व्यवस्था चुनाव आयोग के अधीन हो गई है। 
इन राज्यों में हुई मतदान की घोषणा

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरण में होंगे मतदान

मध्य प्रदेश  17 नवंबर को मतदान होगा

राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा।

तेलंगाना 30 नवंबर को मतदान होगा।

मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा

3 दिसंबर को पांचों राज्यों के रिजल्ट घोषित होंगे

गौरतबल है कि इस साल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीट हैं, पिछली बार यहां दो चरणों में चुनाव हुए थे। उसी तरह मध्यप्रदेश में 230 सीट, राजस्थान 200 सीट, तेलंगाना में 119 और मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव होना है। छत्तीसगढ़ में इस बार भी दो चरण में चुनाव होगें क्योंकि बस्तर का क्षेत्र नक्सल प्रभावित है और वहां मतदान को चुनौतीपूर्ण माना जाता है। हालांकि पिछले कुछ सालों में वहां की स्थित ठीक हुई है। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बढ़त लेते हुए अपने 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है 69 सीट पर नाम फाइनल कर चुकी है। कांग्रेस ने हालांकि अभी तक किसी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है की उनका 70 नाम फाइनल है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise