Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जनता महंगाई से त्रस्त भाजपा थैन्क्यू मोदी जी में मस्त-जावेद खान

पेट्रोल डीजल पर बेवजह वसूल रही मोदी सरकार रोड एन्ड इन्फ्रास्टरक्चर सेस के नाम पर 18/- प्रति लीटर इसे करे तत्काल खत्म- जावेद खान 

जगदलपुर /भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर महंगाई के मामले में देश की जनता का उपहास उडा़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश की आजादी के बाद से अब तक ऐसी सरकार नहीं देखी गयी जैसी भाजपा की सरकार आज देश की जनता की खून पसीने की कमाई को चूस रही है,मोदी सरकार पहले देश की जनता पर चौतरफा महंगाई का बोझ डालती है फिर कुछ दाम कम कर अपनी पीठ थपथपाने से अपनी मूँह मियां मिट्ठू बनने से भी बाज नहीं आती और भाजपा के कार्यकर्ता देश की जनता के जख्मों पर मिठाई बांटकर नमक छिड़कते हैं, भारत की गरीब जनता का उपहास उड़ाते हैं!
जावेद खान ने कहा जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तब 2013 में क्रूड आयल का औसत दाम 105.87 डॉलर प्रति बैरल था और भारत सरकार एक लीटर पेट्रोल पर लगभग 9 रुपए 48 पैसे एक्साइज ड्यूटी लेती थी वहीं जब 2018 में क्रूड आयल के दाम औसतन 69.02 डॉलर प्रति बैरल थे तब केन्द्र की मोदी सरकार एक्साइज ड्यूटी 19 रुपए 48 पैसे वसूल रही थी, जब 2014 में केंद्र में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उस समय पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी महज 9.20 रुपये प्रति लीटर होती थी जबकि डीजल पर ये महज 3.46 रुपये प्रति लीटर थी. मई 2022 की शुरुआत तक की बात करें तो पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 27.90 रुपये प्रतिलीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़कर 21.80 रुपये तक जा पहुंची थी. पिछले साल दीपावली के आस-पास मोदी सरकार ने टैक्स में कुछ कटौती की थी तब आज ये अनुपात है नहीं तो ये आंकड़ा पेट्रोल पर 32.98 रुपये और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर थी. कुल मिलाकर साल 2014 के बाद से अब तक पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 203 फीसदी और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 530 फीसदी तक मोदी सरकार ने बढ़ाई है. आज जब पूरे देश में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा है तो मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट कर अपनी पीठ थपथपाने लग गयी है,जबकि आज भी केन्द्र सरकार पेट्रोल पर 19.90 पैसा और डीजल पर 15.80 पैसा एक्साईस ड्यूटी के नाम पर वसूल रही है,
मोदी सरकार ने एक्साईस ड्यूटी बढ़ाने के पीछे यह दलील दी थी के कांग्रेस सरकार के दौरान जो आयल बान्ड रखे गये थे उनकी भरपाई के लिए एक्साइज ड्यूटी बढ़ानी पड़ रही है पर आज उन आयल बान्ड की कीमतों से कई गुना ज्यादा पैसा मोदी सरकार ने देश की आम जनता से वसूल लिये हैं पिछले 8 वर्षों में मोदी सरकार ने 27 लाख करोड़ रुपये केवल पेट्रोल डीजल पर एक्साईस ड्यूटी लगाकर कमाए हैं या यूँ कहें देश की जनता की जेब से डाका डाल कर निकाले हैं!

जावेद ने आगे कहा कि मोदी सरकार को देश की जनता पर रत्ती भर भी तरस नहीं आता यदि आता होता तो देश की जनता को केवल गाड़ी चलाने पर इतना नहीं लूटती आज मोदी सरकार देश की सड़कों पर जगह जगह टोल गेट बनाकर टोल टैक्स की बेदम उगाही कर ही रही है साथ ही साथ पेट्रोल डीजल पर रोड एन्ड इन्फ्रास्टरक्चर सेस के नाम पर 18/- प्रति लीटर पैसा अलग वसूल रही है जबकि यूपीए की सरकार के दौरान एक्साईस ड्यूटी में रोड एन्ड इन्फ्रास्टरक्चर सेस जैसा कुछ भी नहीं था ऐसे में हम मोदी सरकार से मांग करते हैं या तो सरकार देश भर से टोल गेट हटाये या फिर एक्साईस ड्यूटी में ये अतिरिक्त वसूली को खत्म करे!
वहीं जो भाजपा के नेता राज्य सरकार से वैट में कटौती की मांग कर रहे हैं उन्हें पहले यह बात जानने की आवश्यकता है कि मोदी सरकार ने एक्साईस ड्यूटी में किस पार्ट से कीमतें घटाई है,एक्साईस ड्यूटी के अंदर 4 पार्ट होते हैं 1 सेन्ट्रल बेसिक एक्साईस जिसमें केन्द्र और राज्य दोनों की हिस्सेदारी होती है जो कुल एक्साईस का 32% होता है और बचा 68% भाग जो सीधे केन्द्र सरकार के खाते में आता है उसमें स्पेशल एडिशनल और सेस होता है वर्तमान में मोदी सरकार ने एक्साईस ड्यूटी में जिस पार्ट से मूल्य की कमी की है वह है सेन्ट्रल बेसिक एक्साईस अर्थात स्वतः ही केन्द्र सरकार के इस निर्णय से राज्य सरकारों के टैक्स में कटौती हो गयी है जो कि इस 32% में केन्द्र सरकार की हिस्सेदारी 59%की होती है और राज्य सरकारों की 41% इसलिए भाजपा के नेताओं की यह माँग के राज्य सरकारें भी कीमतें कम करें बेमानी है और कुछ नहीं! 

आज चारों ओर से महंगाई का बोझ डालने वाली मोदी सरकार बहोत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार के नारे के साथ आने वाली मोदी सरकार किस मूँह से देश की जनता को राहत दिलाने की बात कर रही है जबकि आज भी पेट्रोल 100/- के पार और गैस सिलेंडर 1003/- के पार बिक रहा है,ऐसे में भाजपाईयों के द्वारा जबरन जो मिठाई देश की जनता के मूँह में ठूँसी जा रहा है वो देश की जनता के गले नहीं उतरती दिख रही है!

You can share this post!

Related Posts
Adevertise