Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जीत के खुशी में बस्तर के नेता दिल्ली कार्यालय पहुंचे ,जश्न में डूबा पूरा दिल्ली ,जीत की बात निकली हैं बहुत दूर तक जाएगी छत्तीसगढ़ में 2023 जीत की तैयारी शुरू करेगी आप


दिल्ली / दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 वार्डों के लिए हुए मतदान की मतगणना में आप ने भारी बहुमत से जीत हासिल किए. दिल्ली की जनता बहुत खुश हैं 
वोटों की गिनती पूरी, आप को मिला बहुमत
दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे आ गए हैं. वोटों की गिनती पूरी हो गई है. आम आदमी पार्टी को 134, बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 और अन्य को 3 सीटें मिली हैं. आप नेता समीर खान अपने टीम के साथ दिल्ली कार्यालय पहुंची हैं जश्न मनाने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा से बस्तर के नेताओं ने मुलाकात की , उन्होंने कहा की पूरे देश के जनता ने आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए एकजुट हो रही हैं केंद्रीय टीम अब छत्तीसगढ़  के चुनाव को लेकर बहुत गंभीर हैं  


बस्तर टीम के तरफ से दिल्ली की जनता को बधाई दिया गया हैं अब एमसीडी में भी भष्टाचार खत्म हो गए जनता को कही पैसे देने की नही जरूरत हैं ,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाट कर खुशी मनाई 

आगे आप नेता समीर खान ने कहा इतनी बड़ी जीत एवम परिवर्तन के लिए दिल्ली की जनता को बधाई, आम आदमी पार्टी को भरोसा करने पर दिल्ली की जनता को धन्यवाद ,अब दिल्ली माडल को पूरे देश में लेकर जाएंगे इतना प्यार के लिए धन्यवाद ,आम आदमी पार्टी देश की राष्ट्रीय पार्टी बन जायेगी कल गुजरात का रिजल्ट आएगा ,पूरे देश को जनता आप के साथ जुड़ते जा रही हैं ,एमसीडी चुनाव में जीते हुए सभी प्रत्याशी को बधाई।

युवा नेता लोकेश भारद्वाज ने बताया दिल्ली की जनता चुनाव लड़ रही थी  जनता चुनाव लड़ती हैं तो जीत निश्चित तौर पर मिलती हैं दिल्ली की जनता जानती हैं आम आदमी पार्टी के एक एक कार्यकर्ता जनता को सेवा करेगी ,दिल्ली की जीत से पूरे देश के कार्यकर्ता खुश हैं दिल्ली जीत के बाद कल गुजरात का रिजल्ट आएगा खुशी दुगनी होगी आम आदमी पार्टी 10 साल में ही राष्ट्रीय पार्टी बन जायेगी ,सभी कार्यकर्ता को बधाई ,बीजेपी वाले बोलते थे आम आदमी पार्टी तो सिर्फ कांग्रेस को खत्म करती है आज दिल्ली की जनता ने बता दिया काम नही करोगे तो भाजपा हो या कांग्रेस जनता मजा चखाती हैं और बड़ा परिवर्तन करती हैं आम आदमी पार्टी की सरकार बनाती हैं।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise