Adevertise
Top Stories
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा बिलासपुर के सिम्स आडिटोरियम में प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)
बिलासपुबिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा बिलासपुर के सिम्स आडिटोरियम में प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित हुआ सम्मेलन के मुख्यअतिथि ओबीसी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव जी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सह प्रभारी डॉ चंदन यादव जी,सुबोध मंडल जी,दिनेश कुमार जी,विधायक शैलेष पांडेय जी,रश्मि सिंह जी,अपैक्स बैंक के चैयरमैन बैजनाथ चंद्राकर जी,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक जी,महापौर  रामशरण यादव जी,पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव जी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जी,जिला शहर अध्यक्ष विजय पांडेय जी,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी जी,पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेस्वर साहू जी,समन्वयक  कृष्ण कुमार यादव जी,शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष मुंगेली लेखनी सोनू  चन्द्राकर,त्रिलोक श्रीवास,सुमित्रा धृतलहरे,राजेंद्र (डब्बू)साहू,श्रम कल्याण मंडल (छ.शासन)सदस्य शीतल दास मानिकपुरी,AICC सदस्य श्री विष्णु यादव जी,अतिथियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यर्पण कर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मुख्यअतिथि कैप्टन अजय सिंह यादव जी ने अपने उध्बोधन में कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किसानों महिलाओं,ओबीसी, एस सी, एसटी वर्ग के हितों के लिए काम कर रही है कांग्रेस सरकार के द्वारा SC,ST,EWS के साथ ही पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण को विधानसभा से पारित किया लेकिन केंद्र सरकार व भाजपा के इशारों पर राज्यपाल आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर नही कर रही है जिसके कारण हमारे वर्गों को शिक्षा एवं नॉकरी में लाभ नही मिल पा रहा है कांग्रेस सरकार सामाजिक न्याय के पक्षधर है वहि भाजपा समाज मे भेद भाव बाटने का काम कर रही है।
l प्रभारी डॉ चंदन यादव जी ने कहा कि आज देश की जनता महंगाई एवं बेराजगारी से त्रस्त है तथा सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचने का काम कर रहे है जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है पिछड़ा वर्ग विभाग का अलग मंत्रालय होने की बात कही गई।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर जी ने अपने उध्बोधन में कहा कि हमारी भूपेश सरकार ने पिछड़ा वर्गों के लिए बहुत सारी लाभ कारी योजना प्रारम्भ कर पिछड़ा वर्ग को लाभान्वित किया है,युवा उद्यमिय उद्योग स्थापित करने लिए भूमि अधिग्रहण में 10% आरक्षण दिया है उसके लिए धन्यवाद सरकार को ज्ञापित किये है साथ ही संगठन विस्तार ग्राम स्तर एवं बूथ स्तर पर पूरा किये जाने पर जोर दिया गया।
 संख्या के आधार पर कांग्रेस संगठन एवं सत्ता में पिछड़ा वर्ग को महत्व दिए जाने की बात कही.साथ ही सम्मेलन के सफलता के लिए बिलासपुर संभाग के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग के लिए धन्यवाद,भविष्य में बिलासपुर में विशाल ओबीसी सम्मेलन कराने का आव्हान किया L.उपस्थित अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन दिएl




 इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संभाग प्रभारी भविष्य चंद्रकार जी,प्रभारी महामंत्री नचिकेता जायसवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश साहू जी,दिलीप कौशिक जी,घनश्याम वर्मा,डॉ नरेंद्र राय,प्रदेश महामंत्री दिनेश सीरिया,प्रवेश पटवा,प्रदेश सचिव अशोक पटेल,ध्रुव यादव,भास्कर साहू,शंकर दास महंत,जिलाध्यक्ष बिलासपुर हीरा यादव,महावीर साहू, पेंड्रा रमेश साहू,मुंगेली राजेन्द्र यादव,कोरबा राजेश मानिकपुरी, गजानंद साहू,श्याम सुंदर सोनी,जांजगीर संदीप यादव,अजय निर्मलकर,सोनू श्रीवास, आकाश श्रीवास,श्याम मूरत कौशिक,पार्षदगण भरत कश्यप,रामप्रकाश साहू,राजीव रतन सिंह,शंकर साहू,सागर कौसले,भुनेश्वर साहू,कमलेश निर्मलकर, किशन साहू,उमेश कश्यप,विक्की सनाड,मुकेश साहू, मणि साहू, शशि सोनी, सालिक यादव,हरिओम यादव,इंदिरा साहू,अमित सोनी,मनोज साहू,दीपक पूरी,ललित साहू,लाला साहू,अन्नपूर्णा यादव,तीरथ कुमारी, सरोजनी साहू,आरती, पूजा प्रजापति,आदि हजारों की संख्या में ओबीसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन-दिनेश सीरिया,एवं बृजेश साहू जी के द्वारा किया गया L
आभार प्रदर्शन-भविष्य  चन्द्राकर द्वारा किया गया।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise