Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

हार्दिक पटेल ने दिया काँग्रेस से इस्तीफा:-

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)
 गुजरात।कांग्रेस का चिंतन शिविर भी पार्टी को संभालने में कामयाब नहीं दिख रहा है। शिविर के कुछ दिनों बाद ही बड़े नेता ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया है। हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने पार्टी से और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि हार्दिक पटेल पिछले कई महीनों से कांग्रेस और गुजरात कांग्रेस के नेताओं पर भेदभाव करने और उनकी अनदेखी करने का आरोप लगा रहे थे जिसके चलते वह कई बार सोनिया गांधी और राहुल गांधी से तक शिकायत करते रहे लेकिन उनकी नाराजगी शांत नहीं हुई और आखिरकार उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। हार्टिक पटेल ने इस्तीफे की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर लिखा, “आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।


You can share this post!

Related Posts
Adevertise