Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, तथा बीजेपी प्रदेश मंत्री चंद्रकांती वर्मा ने सोन्दरा में शक्ति केंद्र और बूथ प्रभारी की बैठक लेकर सम्हाली कमान...

रायपुर/सोन्दरा।छत्तीसगढ़ में भाजपा एक्टिव मोड पर है, जहां एक तरफ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ज्यादा से ज्यादा जगहों पर जीत आमद दर्ज करने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य भी जोरों से चल रहा है।

भाजपा नेताओं ने संभाली कमान तथा सभी की जिम्मेदारी तय की गई:

इसी कड़ी में धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, प्रदेश मंत्री चंद्रकांती वर्मा, चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा कमान संभालते हुए छत्तीसगढ़ के सोन्दरा में बैठक ली जहां पार्टी को मजबूत तथा भविष्य में बेहतर कार्यों को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में शक्ति केंद्र और बूथ प्रभारियों की बैठक भी हुई जहां सभी के लिए जिम्मेदारी तय की गई है।

इस बैठक में धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, प्रदेश मंत्री चंद्रकांती वर्मा, चंद्रशेखर शुक्ला,मंडल अध्यक्ष राकेश यादव,बोहाररी मंडल अध्यक्ष हरीश वर्मा और चुनाव संचालक दिलेंद्र बंछोर ने रणनीति बनाई,नोहर वर्मा ,दिलीप साहू, परमानंद वर्मा, पुरषोष्टम यादव,भागवत वर्मा,मानरखान निषाद,जागेश्वर वर्मा,चंदू यादव, राम कुमार निषाद,कोमल यादव कोशल्या साहू,परमानंद वर्मा,बालाराम पाठक,चंदू यादव सहित सभी शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise