ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी
जैजैपुर विधानसभा ग्राम बिर्रा में मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया गया:- डॉ चौलेश्वर चंद्राकर
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)
जैजैपुर।जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिर्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,विधानसभा अध्यक्ष डाँ. चरण दास महंत जी , गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी का भव्य स्वागत किया गया। पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल जी को हसौद के प्रसिद्ध पेड़ा से तौलकर स्वागत किये साथ ही मंच में चढ़कर रुद्राक्ष की माला भेंट कर अतिथि जनो को पहनाया गया। गमछा के साथ स्वागत हुआ साथ ही भूपेश बघेल जी ने अपने हाथो से विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत जी , ताम्रध्वज साहू जी, चन्द्रदेव राय जी, डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर को मिठाई खिलाया तथा कई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सीएम भूपेश बघेल स्वयं अपने हाथो से मिठाई खिलाकर प्रशन्नता ज़ाहिर किये।



आज के बिर्रा स्वागत के अवसर पर चुन्नी लाल साहू, विजय चंद्रा , रोहन साहू, चन्द्रदेव राय , भविष्य चंद्राकर, बिपिन देवांगन, भागीरथी बघेल, कांशी जायसवाल , अनिल चंद्रा, रामकुमार शास्त्री, सरपंच राजकुमार पटेल, किशोर चंद्रा, कमल पटेल, गीताराम साहू, फूलदास महंत ,मणिलाल कश्यप, संतोष कश्यप , ओम बर्मन, सतीश महेश, दिलीप कौशिक, राजेश मानिकपुरी, सहित हजारो कॉंग्रेस जन शामिल हुए