Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

आम आदमी पार्टी का बढ़ता कारवाँ, अन्य राजनीतिक पार्टियों के कई नेता भी अब जुड़कर हो रहे आम आदमी पार्टी में शामिल...

धमतरी और अंबिकापुर सहित आम आदमी पार्टी के 8 महापौर प्रत्याशी घोषित, भाजपा कांग्रेस के नेता पार्टी में हुए शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव नजदीक आ रहें हैं वैसे वैसे आम आदमी पार्टी से सैकड़ो की संख्या में लोग पार्टी से जुड़ते जा रहें हैं और आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ते जा रहा है। इसी कड़ी में आज धमतरी से कांग्रेस के पूर्व नेता मितेश जैन आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें आम आदमी पार्टी ने धमतरी से महापौर का प्रत्याशी बनाया है। साथ ही आज जारी सूची में नगर निगम अंबिकापुर से राजीव लकड़ा को आम आदमी पार्टी ने महापौर प्रत्याशी घोषित किया है।

बता दें कि मितेश जैन 1995 में कांग्रेस से सक्रिय राजनीति से जुड़े और और धमतरी युवक कांग्रेस अध्यक्ष रहे,2004 से 2006 तक जिला कांग्रेस सचिव रहे। उसके बाद प्रदेश उपभोक्ता कांग्रेस (जिला अध्यक्ष) रहे। इन्होने 2022 में कांग्रेस की सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दिया।

दूसरी तरफ बीजेपी से भी कई बड़े नाम आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

बीजेपी से रायपुर से सैय्यद इफ़्तेख़ार अली और नगर पालिका परिषद अभनपुर से 2 पार्षदों डॉ शंकर लाल चंद्राकर, रमेश तारक ने आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता ली।

सैय्यद इफ़्तेख़ार अली 2003 में एबीवीपी से जुड़े और भाजपा के अनेक बड़े पदों पर रहे। वे 2024 से वर्तमान तक रायपुर के शंकर नगर मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी थे।

बावजूद इसके इन्होने आज भाजपा की रीति नीति से नाराज होकर तथा आम आदमी पार्टी के कार्यों और अरविन्द केजरीवाल से प्रेरित होकर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी और रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान जी के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है।वहीं अभनपुर , स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 13 के पूर्व पार्षद डॉ. शंकर लाल चंद्राकर जी का प्रवेश हुआ है, डॉ. शंकर लाल चंद्राकर जी अभनपुर में अपनी राजनीतिक सक्रियता और सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू व लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान ने कहा कि अब लोग आम आदमी पार्टी की विचारधारा से जुड़ रहें हैं और आने वाले दिनों पार्टी छत्तीसगढ़ में जनता के सहयोग से बड़ी जीत का परचम लहरायेगी।गोपाल साहू जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नाम 2-3 दिन में आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकतें हैं जिनसे पार्टी का लगातार सम्पर्क बना हुआ है।

देखें घोषित प्रत्याशियों की सूची:

You can share this post!

Related Posts
Adevertise