Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

 जगदलपुर/34 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बस्तर शशि मोहन सिंह के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा  निर्देशन में ज़िले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया 



इस दौरान सूर्या कॉलेज गीदम रोड ,हॉर्टिकल्चर कॉलेज धरमपुरा,सेंट जेवियर स्कूल चाँदनी चौक, बाल विहार स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर में यातायात विभाग के द्वारा इन संस्थानों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी इस दौरान सड़क नियमों एवं संकेतों,वाहन चलाने के दौरान लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी देने के साथ ही दुर्घटना होने के विभिन्न कारणों को फोटो,वीडियो,एवं पीपीटी इत्यादि के माध्यम से बताया गया ,साथ ही यातायात नियमों संकेतों का पालन करने हेलमेट पहन कर वाहन चलाने ,नियत गति में वाहन चलाने , चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, ग़लत दिशा में वाहन ना चलाने ,तीन सवारी बाइक ना चलाने , शराब सेवन कर वाहन ना चलाने ,ख़तरनाक ढंग से वाहन ना चलाने ,नाबालिग बच्चों को वाहन ना  चलाने देने ,इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई ।

इसके अलावा घायल व्यक्ति के उपचार हेतु सदैव तत्पर रह कर अच्छा मददगार की भूमिका निभाने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित गुड सेमेरिटन लॉ की जानकारी भी दी गई इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के द्वारा गीदम रोड स्थित सूर्या कॉलेज में यातायात नियम के बारे में जानकारी दी गई ।इसके अतिरिक्त  उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन ,यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया ,एएसआई राजकुमार आडील,एएसआई परिमल दास, एएसआई प्रवीण जोशी ,प्रधान आरक्षक प्रकाश देवांगन तथा यातायात के अन्य कर्मचारियों के द्वारा भी अन्य कॉलेज एवं स्कूल में जाकर जानकारी दी गई।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise