Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कलचा उपनपाल करनपुर क्षेत्र के 6 ग्रामों में 2 करोड़ 18 लाख 12 हजार रुपए की लागत से सिंगल विलेज नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया.


जिन ग्रामों में भूमिपूजन किया गया उनमें ग्राम कलचा,कुम्हरावण्ड ,रामपाल,भालूगुडा, करनपुर,बीजापुट में सिंगल विलेज नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया गया जिससे हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी

ग्राम पंचायत कलचा में 58.97 लाख रुपए की लागत से 1 नग पम्प हाउस, क्लोरिनेशन कक्ष 1 नग, बाउंड्री वॉल 1 नग,पाईप लाईन विस्तार कार्य 905 मीटर जिससे की 423 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी,ग्राम पंचायत कलचा के आश्रित ग्राम कुम्हरावण्ड में 46.11 लाख रुपए की लागत से क्लोरिनेशन कक्ष 1 नग, बाउंड्री वॉल 1 नग, टंकी निर्माण 40 किलो लीटर, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 893 मीटर जिससे 105 घरों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी,ग्राम पंचायत करनपुर के आश्रित ग्राम रामपाल में 27.45 लाख रुपए की लागत से सोलर पंप 1 नग 6 मीटर स्टेजिंग,10000 लीटर टंकी, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 960 मीटर जिससे की 99 घरों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत करनपुर में 34.50 लाख रुपए की लागत से पम्प हाउस 1 नग, क्लोरिनेशन कक्ष 1 नग, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 408 मीटर जिससे की 272 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, आश्रित ग्राम भालुगुडा में 8 लाख रुपए की लागत से 931 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य जिससे 30 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत उपनपाल के आश्रित ग्राम बीजापुट में 43.09 लाख रुपए की लागत से पावर पंप 1 नग 3 एच पी , क्लोरिनेशन कक्ष 1 नग, बाउंड्री वॉल 1 नग, टंकी निर्माण 40 किलो लीटर, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 475 मीटर जिससे की 125 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप शुद्ध पेयजल आपूर्ति हमारी सरकार की प्राथमिकता में है और हर ग्राम पंचायत के हर ग्राम के हर पारा मोहल्ले के हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है जल ही जीवन है इस मूलमंत्र के साथ हमारी सरकार नल जल योजना के क्रियान्वयन कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है उन्होंने कहा की जो सुविधाएं पहले शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध थी अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध हो सकेगा जिससे हर घर को नल से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सरपंच कलचा कमल नाग, सरपंच करनपुर त्रिपती नागेश, सरपंच उपनपाल कामिनी नागेश, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, वरिष्ठ नेता रमेश पात्रो, संतोष सिंह, अवधेश झा,संजय कुमार नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

You can share this post!

Related Posts
Adevertise