Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों व आदिवासियों के हित में सतत कार्य कर रही है। धान खरीदी का न्यूनतम समर्थन मूल्य पूरे देश में सबसे अधिक छत्तीसगढ़ में है। मंगलवार को ब्लॉक के जीरागांव में संयुक्त वन प्रबंधन समिति मद से निर्मित होने वाले प्राथमिक शाला भवन के भूमिपूजन अवसर पर एकत्रित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होने यह बात कही।


 रेखचंद जैन ने ग्रामीणों की मांग पर एक टैंकर प्रदाय करने की घोषणा भी की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिरेन्द्र साहनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा की सरकार थी लेकिन ग्रामीण इलाकों में बहुत कम विकास हुआ था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अब काम की रफ्तार बढ़ी है जिसका असर लोगों के जीवन स्तर पर दिख रहा है। उन्होने कहा कि जगदलपुर के लोकप्रिय विधायक रेखचंद जैन की ग्रामीण विकास के लिए ललक व उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सरपंच सुखदेव बाकड़े ने भी राज्य सरकार और कांग्रेस के कार्यों की अत्यधिक सराहना की। इस दौरान कस्तुरी सरपंच राजेन्द्र, लक्ष्मण सेठिया, चम्पा, सनमती, चंचला, पार्वती, दसनी, पारो, बुरंदा, धनुर्जय, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष हरिराम, बुदरा पुजारी, रामचंद्र सिरहा, मोंगरा कोटवार, रेंजर बीडी मानिकपुरी,  लच्छू राम मरकाम, गिरीश खूँटे, गौरनाथ नाग,  सूर्या पाणि, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, धर्मेंद्र चौहान, गौरव आयंगर, तुषाल काले, इदरीश रिजवी, सुकलधर, शीबो राम आदि मौजूद थे। भूमिपूजन पश्चात विधायक जैन ने गांव की देवगुड़ी में जाकर जलनी माता की पूजा कर अंचल के शांति, सुख व समृद्धि की कामना की। उन्होने समरस भाव से मेला आयोजित करने की अपील भी की।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise