Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




एक परिसर में स्थित दो से अधिक मतदान केंद्र सहित दिव्यांग, संगवारी और संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया  निरीक्षण


जगदलपुर /  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विजय दयाराम के. मतदान दिवस के मतदान प्रक्रिया को निर्विघ्न करवाने के लिए जगदलपुर शहर के मतदान केंद्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारी और पीठासीन अधिकारी को वृद्धजनों,गर्भवती, नवजात बच्चों की माँ को वोट देने में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मतदान दलों के कर्मियों से उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया में कोई कमीपेशी हो रही हो उसका संज्ञान लेकर सेक्टर अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने मतदान केंद्र में मतदाताओं दिए गए वोट का प्रतिशत का भी आंकलन भी किया। इस निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा  ने भी मतदान केन्द्रों के समीप सुरक्षा व्यवस्था का भी संज्ञान लिया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी विजय और एसएसपी  मीणा ने जगदलपुर शहर के बस्तर क्लब के संगवारी व अन्य मतदान केंद्र, भीमराव अम्बेडकर स्कूल परिसर में स्थित 5 मतदान केंद्र, संजय बाजार के समीप स्वामी विवेकानंद स्कूल के  4 मतदान केंद्र, कालीपुर मतदान केंद्र, धरमपुरा -2 मतदान केंद्र,मतदान केंद्र धरमपुरा-1, मतदान केंद्र अघनपुर, गंगामुंडा स्कूल के तीनों मतदान केंद्र, दंतेश्वरी वार्ड के मतदान केंद्र, दंतेश्वरी स्कूल के तीनों मतदान केंद्र, पनारापारा मतदान केंद्र, डोकरीघाट मतदान केंद्र, प्राथमिक कन्या शाला पंच चौक के तीनों मतदान केंद्र, कुम्हारपारा के दिव्यांग मतदान केंद्र सहित दो मतदान केंद्र, हाटकाचोरा के मतदान केंद्र 01,02,05, फ्रेजरपुर मतदान केंद्र और भगत सिंह स्कूल के तीनों मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।


You can share this post!

Related Posts
Adevertise