Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने अति संवेदनशील सूदूरवर्ती वनांचल कोलेंग, कांदानार,मुण्डागढ एवं छिंदगूर पहुंच 6 करोड़ 64 लाख 89 हजार रुपए के नल-जल योजना, बाजार शेड निर्माण एवं माता गुड़ी का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया

ग्राम पंचायत कांदानार में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित मां मावली एवं मां हिंगलालिन के माता गुड़ी का लोकार्पण किया एवं ग्राम कोलेंग में 9.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित बाजार शेड का लोकार्पण किया

जिन कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया उनमें ग्राम पंचायत कोलेंग में 239.82 लाख रुपए से बनने वाले नल-जल योजना के तहत 23706 मीटर टाइप लाइन बिछा कर 271 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी,ग्राम पंचायत कान्दानार में 125.03 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नल-जल योजना के तहत 7939 मीटर पाइप लाइन बिछा कर 181 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, ग्राम पंचायत छिन्दगुर में 125.03 लाख रुपए की लागत से निर्मित नल-जल योजना के तहत 12006 मीटर पाइप लाइन बिछा कर 375 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी इसी तरह ग्राम पंचायत मुण्डागढ में 155.51 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल-जल योजना के तहत 10206 मीटर पाइप लाइन बिछा कर 232 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है आज सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल ग्राम कोंलेंग,कांदानार छिन्दगूर एवं मुण्डागढ में लगभग साढ़े छः करोड़ रुपए के नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया गया है जिससे की इस वनांचल में भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी इसी तरह आदिम संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ग्राम कान्दानार में दो माता गुड़ी का लोकार्पण किया गया है जो हमारी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद पंचायत सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल,जनपद सदस्य सोनमती नाग, महादेव नाग सांसद प्रतिनिधि, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद सुखराम नाग, वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह जशवाल, हेमू उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश झा, संयुक्त सचिव कुलदीप सिंह भदौरिया,पंकज पटेल, विनोद कुकडे,संदीप नवले सरपंच कांदानार सुखदेई बघेल,बली बघेल,सोनारू मरकाम,मानू राम,सोमारू नाग,लालू राम,कार्तीक नाग,सखाराम बघेल,बुधनती, तुलाराम ,उप सरपंच कान्दानार हडमाराम, सरपंच सुकदेई बघेल, वरिष्ठ नेता सकाराम,उप सरपंच हडमा राम वेट्टी पुजारी सिरोया राम,रामधर,तिरिथ नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise