Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



 जगदलपुर/ भाजपा नगरनार मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने सरकार से मांग कर कहा ।कि बस्तर के सभी विधायको को भी मांग करना चाहिए। मुख्य मन्त्री को पत्र लिखना चाहिए। आज पूरे छत्तीसगढ मे अवर्षा की स्थिति से किसान  चिन्तित है ।जुलाई माह के 9 तारिख के पश्चात अब तक अधिकतर जिलो मे अवर्षा की हालात है।कई किसान भाई ने अब तक बुनाई तक नही किया ।कुछ किसान जिन्होने  ट्यूबल को देख धान का पल्हा तैयार किया ,अब खेत सुखा होने के चलते।मिट्टी के पानी ज्यादा सोख लेने के चलते रोपाई नही कर पा रहे है।कुल मिलाकर बस्तर सम्भाग की स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक है ।अगर दो चार दिनो मे वर्षा अच्छी नही होती तो ।गम्भीर समस्या उत्पन्न होगी ।सरकार को किसानो को जुलाई अगस्त के पम्प कनेक्शन का बिल माफ करना चाहिए। पम्प हाउस मे बिजली की समस्या होने पर तत्काल निराकरण के आदेश जारी करना चाहिए। 
              व सभी से अपील भी करना चाहिए अगर किसी के पम्प हाउस से अन्य किसान को पानी दिया जा सकता है तो अवश्य दे ।किसान को किसान के काम आना चाहिए। वर्तमान समय मे हाइब्रिड धान के थरहा- पल्हा को समय पर रोपा जा सके व किसान समय पर धान की रोपाई कर पाये।ताकि बारिश जब हो लेबर की समस्या न हो

You can share this post!

Related Posts
Adevertise