Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




भाजपा कार्यकर्ता से लेकर बडे़ नेता हुये शामिल,आम लोगों से किया संवाद

 वरिष्ठ नागरिकों व केन्द्र की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का समारोह पूर्वक किया सम्मान

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण का प्रसारण रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में आमजनों के साथ बूथ स्तर पर सामूहिक रूप से सुना। शहरी क्षेत्र से लेकर दूर देहात इलाकों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौवें प्रसारण को प्रत्येक बूथ स्तर पर सुनने वृहद स्तर व्यवस्थायें की थी। कार्यक्रम के बाद वरिष्ठजनों और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का समारोह पूर्वक सम्मान भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। 

मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रुप से देखने व सुनने अनेक स्थानों पर प्रोजेक्टर सहित साउण्ड बाक्स, लाऊडस्पीकर आदि की व्यवस्था भी उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने की थी। बूथ स्तर पर अनिवार्य रूप से प्रधानमंत्री श्री मोदी की मन की बात के सौवें प्रसारण को आमजनता के सुनने भाजपा के पदाधिकारी व नेताओं को दायित्व सौंपा गया था। जिसका सार्थक प्रतिसाद भी नज़र आया। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बडी़ संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और शहरी व ग्रामीण जन सामूहिक रुप से मन की बात कार्यक्रम को सुनने जुटे दिखे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों का सम्मान समारोह भी कार्यक्रम स्थल में ही आयोजित किया गया। भाजपा नेताओं ने लोगों को संबोधित भी किया व केन्द्र की जनहितैषी योजनाओं की जानकारियां भी दी। भाजपा के बड़े चेहरों में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, डा.सुभाऊ कश्यप,जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी,पूर्व विधायक संतोष बाफना,श्रीनिवास राव मद्दी, कमल चंद भंजदेव, बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप,शिवनारायण पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय,विद्याशरण तिवारी आदि बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित हुये और आम जनों के बीच बैठकर भाजपा कार्यकर्ताओं का ऊत्साह बढ़ाते दिखे।

मन की बात कार्यक्रम के सौवें संस्करण के प्रसारण के दौरान प्रमुख रूप से योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा,श्रीधर ओझा,रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही,नरसिंह राव,बाबुल नाग, गोदावरी साहू,योगेन्द्र कौशिक, आलोक अवस्थी, सुरेश गुप्ता, राजेन्द्र बाजपेयी,अविनाश श्रीवास्तव,सुधा मिश्रा, आर्येन्द्र आर्य, मनोहर तिवारी, शैलेन्द्र भदौरिया, संग्राम सिंह राणा,मनीष पारेख,दीप्ति पाण्डेय, राजपाल कसेर, दिगम्बर राव, निर्मल पाणिग्रही,दयावती देवांगन,त्रिवेणी रंधारी, ममता पोटाई,नीलम यादव,रीना घोष, उर्मिला कपूर, धन सिंह, मोती राम बघेल,बी जयराम, योगेश ठाकुर, प्रकाश झा, विक्रम सिंह यादव, योगेश शुक्ला, नरेन्द्र पाणिग्रही, वेदांत दीक्षित, आनंद झा, शशि नाथ पाठक,सूर्य भूषण सिंह, अमर झा, वीरू शर्मा, विपिन मालवीय, रौशन झा, अभय दीक्षित, संतोष बाजपेयी,नवीन ठाकुर,सुरेश कश्यप, डीके कश्यप, रवि कश्यप,मनोज पटेल,किशोर महावर, रितेश सोनी, श्रीश मिश्रा,मयंक नत्थानी, हरीश पारेख आदि सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल थे। 
__________________

You can share this post!

Related Posts
Adevertise