Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा का नानगूर क्षेत्र बना तहसील,जिसका वर्चुअल उद्घाटन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज निवास कार्यलय से किया जिसमें विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन उपस्थित रहे।

54 ग्राम 30 पंचायत 11 हल्का पटवारी के 38022 लोगों को मिलेगा तहसील बनने का लाभ

तहसील बनाने पर क्षेत्र नानगूर क्षेत्र के लोगों में अपार हर्ष, पंचायत प्रतिनिधियों समेत लोगों ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच का परिणाम है की आज नानगूर क्षेत्र को तहसील का दर्जा प्रदान किया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी मामलों में जगदलपुर आने की आवश्यकता नहीं होगी अब उनके राजस्व संबंधी कार्य बटांकन , नामांतरण,नक्शा खसरा खतौनी एवं राजस्व के छोटे बड़े सभी मामलों का निपटारा करने के लिए अपने गांव के पास ही सुविधा उपलब्ध होगी उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की नवीन तहसील स्थापना से 54 गांवों के 30 ग्राम पंचायत 11 हल्का पटवारी के कुल 38022 हजार जनसंख्या को लाभ मिलेगा जगदलपुर विधानसभा में नानगूर क्षेत्र को यह महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की हमारे मुख्यमंत्री जो की खुद एक किसान पुत्र हैं वो किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं तथा राजस्व प्रशासन की अंतिम इकाई तहसील का निर्माण कर किसानों की समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रहे हैं।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise