Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




 जगदलपुर--नगर निगम जगदलपुर, मिशन क्लीन सिटी में कार्यरत स्वच्छता दीदी सुबह 8:00 से नगर निगम दफ्तर में जमा होना प्रारंभ किया और दोपहर तक नगर निगम में डटे रहे! आज शासकीय अवकाश होने के बावजूद मिशन क्लीन सिटी में कार्यरत स्वच्छता दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर वार्डो में डोर टू डोर कचरा संकलन को बंद कर निगम में धरने में बैठे रहे!


ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व मिशन क्लीन सिटी में कार्यरत स्वच्छता दीदियों ने अपने ऊपर हो रहे शारीरिक, मानसिक, आर्थिक शोषण के खिलाफ नगर निगम को ज्ञापन दिया था स्वच्छता दीदियों का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल और पार्षद दल भी उपस्थित होकर इनकी जायज मांगों का समर्थन दिया था! ऐसे में स्वच्छता दीदियों के  न्यायोचित मांगों को लेकर 330 स्वच्छता दीदियों का नेतृत्व करने वाले स्वच्छता दीदीयों पर चुन चुन कर दूषित मानसिकता से कार्रवाई करते हुए इन्हें कार्य से एक-एक कर बिठाला जा रहा है जिससे इनकी आवाज को दबाया जा सके, उनकी जायज मांगों के लिए कोई इनके बीच से नेतृत्व करने वाला ना हो इनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कोई आवाज उठा -ना पाए!


कल कुछ कर्मचारियों को भी निकाला गया, और आज कुछ स्वच्छता दीदियों पर कार्रवाई हुई,- जिससे नाराज होकर स्वच्छता दीदियों ने सभी एस-एल-आर-एम सेंटर से नगर निगम में एकत्र होना प्रारंभ किए, और सुबह 8:00 बजे से निगम में बैठकर अपनी बातें महापौर के पास, निगमायुक्त पास रखना चाहते थे मगर ५ घंटे बैठने के बाद भी सूचना होने के बावजूद न-हीं महापौर या महापौर के प्रतिनिधि ना-ही आयुक्त इनकी बात सुनने आए ऐसे में इसकी खबर भाजपा पार्षदों को नगर मंडल को हुई भाजपा पार्षद दल नगर मंडल के प्रतिनिधि निगम कार्यालय पहुंचकर स्वच्छता दीदियों से मुलाकात कर उनकी जायज मांगों का समर्थन करते हुए महापौर महोदय से संपर्क किया आयुक्त से भी चर्चा हुई मगर इनकी हठधर्मिता की वजह से न-हीं निगम का कोई जनप्रतिनिधि नहीं प्रशासनिक अमला इन की बात सुनने आया न-हीं किसी प्रकार की सांत्वना मिली!  रुक-रुक कर बारिश के बावजूद भाजपा के कार्यकर्ता नगर निगम में पहुंचते रहे और निगम में पहुंचने के बाद स्वच्छता दीदियों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारेबाजी बुलंद की! स्वच्छता दीदियों का धैर्य तब टूटा जब एक बजने के बाद भी किसी प्रकार का कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अधिकारी इनकी बात सुनने नहीं आया ऐसे में स्वच्छता दीदियों ने नाराज होकर निगम के सामने ही सड़क में धरने पर बैठकर चक्का जाम मार्ग अवरुद्ध कर दिया और जमकर नारेबाजी करने लगे ! आधे घंटे तक चक्काजाम बना रहा चक्के जाम की सूचना से जिला प्रशासन अवगत हुआ और मौके पर ज्ञापन लेने एसडीएम श्री नंद कुमार चौबे पहुंच कर ज्ञापन लेकर न्याय चित कार्रवाई का आश्वासन देने के पश्चात स्वच्छता दीदियों ने अपना आंदोलन 24 घंटे के लिए खत में किया सभी ने मांग किया कि निकाले हुए स्वच्छता दीदियों को वापस ली जाए और हमारी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार की जाए ॥

स्वच्छता दीदी के आंदोलन में समर्थन देने पहुँचे नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि महापौर सफीरा साहू के नेतृत्व में नगर निगम पूरी तरह से तानाशाही अपने तुगलकी फ़रमान और भ्रष्टाचार के चरम पर पहुँच चुका है ! मात्र 6 हज़ार में काम करने वाली स्वच्छता दीदियों को जो अपनी आवाज़ उठाना चाहती हैं ,उन्हें काम से बेदख़ल करना यह इसका जीता जागता उदाहरण है ! निगम में भ्रष्टाचार इतने चरम पर है कि इन दीदियों के भर्ती में भी 10 हज़ार और ऑटो ड्राइवर को भर्ती में या स्विपरों के भर्ती में भी , जो ठेके के माध्यम से काम करते हैं , उनसे भी20 हज़ार रुपया वसूला जा रहा है ! श्री पांडे ने कहा है सोचता दीदियों ने लगभग पाँच घंटे निगम में प्रदर्शन किया लेकिन महापौर और निगम आयुक्त को बुलाने पर भी वो वहाँ नहीं उपस्थित हुए , तब जाकर मजबूरन चक्काजाम किया गया ! निगम को अपना तुगलकी फ़रमान वापस लेकर इन सभी निकाले विधियों को वापस काम में लेना चाहिए ! स्वच्छता दीदियाँ अपनी जायज़ माँगो के लिए आगे आ रही है और भाजपा पार्षद दल उनका समर्थन तन मन से करता रहेगा।

 
   इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा स्वच्छता  के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा इनके आंदोलन के साथ भाजपा परिवार खड़ा है सुरेश गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता दीदियों से चर्चा करने पर यह मालूम हुआ की स्वच्छता दीदियों  को निकालकर नहीं भर्ती के नाम पर भी पैसे ली जाती है और यह खेल लंबे समय से निगम में चल रहा है निगम मैं ऐसी कोई जगह नहीं जिसे महापौर ने ठगा नहीं स्वच्छता दीदियों ने जब यह बताया कि भर्ती के नाम पर ही पैसे ले जाती है इससे शर्म की बात और क्या हो सकती है निगम की निकम्मी सरकार महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं के साथ ही अन्याय कर रही है स्वच्छता दीदियों के अथक मेहनत से ही शहर के प्रत्येक घर से हर तरह के कचरे का संकलन होता है शहर को स्वच्छ रखने में स्वच्छता दीदियों का योगदान महत्वपूर्ण है स्वच्छता दीदियों की जायज मांगे चाहे रविवार की छुट्टी हो या इनका स्वास्थ्य बीमा इनके मानदेय में वृद्धि और प्रत्येक वार्ड में एक-एक कर्मचारी बढ़ाने की बात हो सारी मांगे मानवीय दृष्टि से जरूरी है और जब तक निगम इसे पूरा नहीं करेगी भाजपा स्वच्छता दीदियों के साथ सड़क की लड़ाई भी लड़ना पड़े तो लड़ेगा!
समर्थन में उपस्थित वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता दीदियों के इस लड़ाई में उनके साथ सदैव है! माँगे पूरी होने तक वह इस आंदोलन का समर्थन करेंगे बल्कि उनके पक्ष में आंदोलन भी करेंगे!
 इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे दिगंबर राव दीप्ति पांडे खेमसिंह देवांगन राजपाल कसेर निर्मल पानीग्राही दयावती देवांगन आलोक अवस्थी त्रिवेणी रंघारी भारती श्रीवास्तव नीलम यादव रीना घोष महेंद्र पटेल शंभू नाग प्रकाश झा सुप्रियो मुखर्जी आनंद झा अमरनाथ झा प्रेम यादव लक्ष्मण झा शशिनाथ पाठक, पंकज आचार्य रिंकू पांडे सतीश बाजपेई,तेजपाल शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे !

You can share this post!

Related Posts
Adevertise