Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



 जगदलपुर/हर ओर गूंजा लखेश्वर बघेल के टक्कर में कोई नहीं हैं बस्तर में, कार्यकर्त्तााओं द्वारा आज बस्तर विधानसभा के क्षेपड़ागुडा से लेकर उलनार तक 300 बाईक के साथ  कार्यकर्त्ताओं ने एक विशाल रैली निकालकर एक शक्ति प्रदर्शन किया

ग्रामीण भाई-बहनों द्वारा इस विशाल रैली का स्वागत करते हुए अपने क्षेत्रीय विधायक श्री लखेश्वर बघेल का आत्मीय स्वागत किया गया यह एक विशाल रैली एक नई आयाम को गड़ते हुए क्षेत्र के युवाओं को प्रति प्रेरित करते हुए अपनी अलग ही भविष्य की नई ऊंचाई को नया पहचान दे रही हैं

नुवाखाई जुहार भेंट कार्यक्रम में जिस तरह युवा, महिला, बुजुर्ग,में जोश दिख रहा हैं लोग बदलाव की ओर अग्रसर हो रहे हैं लोग नफ़रत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने में अपनी एकता का प्रदर्शन दिखा रहे हैं

 लखेश्वर बघेल ने जनसभा को अभिवादन करते हुए सभा स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि कामना करते हुए नुवाखाई जुहार भेंट का बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा 1 करोड़ 57 लाख 65 हजार का स्वीकृति कार्यों का भूमिपूजन किया और अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 99 लाख 58 हजार 18 काम का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया

बस्तर विधायक ने कहा कि यह त्यौहार नई फसल के आगमन धरती एवं भगवान के वंदन किसान भाइयों के बंधुत्व और एकता का प्रतीक है हम फसल लगाने से लेकर काटने तक अच्छी तरह देखभाल करते हैं और पहले ही फसल में अनाज निकलता है उसके अनुरूप ही हम सभी अपने पूर्वजों की रीति रिवाज के अनुसार इस त्यौहार को पारंपरिक रूप से बनाते हैं इस नवाखाई पर्व में सभी लोग एकजुट होकर आपस में सामंजस बनाकर बड़े के आशीर्वाद लेकर उनसे प्रेरणा लेते हैं

 बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने ग्रामवासियों को नवाखाई की शुभकामनाएं देते हुए कहा की संस्कृति के संरक्षण के लिए यह कार्यक्रम अब इस मुकाम पर पहुंच गया है इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है मैं सदैव अपनों के बीच रहकर लोगों के सानिध्य में प्रत्येक वर्ष नवाखाई जुहार भेंट कार्यक्रम का आयोजन करेंगे आप लोगों से यही आग्रह हैं की अपनी परम्परा को सदैव संजोकर रखें यही हमारी मूल संस्कृति का संरक्षण हो यही नवाखाई जुहार भेंट कार्यक्रम का उद्देश्य हैं

कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया विधायक लखेश्वर बघेल ने सभी लोगों पुष्पगुच्छ एवं गमछा पहनाकर पार्टी की रीती नीति से अवगत कराकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाकर विशेषरुप से उन्हें लाभ दिलाने की कार्य करें पुनः सभी लोगों का स्वागत वंदन कर प्रवेश करने वाले साथियों के प्रति आभार प्रकट की

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, NSUI कार्यकर्त्ताा, जिला पंचायत सदस्य,सरपंच, जनपदसदस्य,युवा कार्यकर्त्तााओं, ने भी अपनी सहभागिता देते हुए यह एक जनसभा को सफल बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं हमारी संजोग हैं की  इस तरह की बड़ी कार्यक्रम में एक हुजूम में लोगों का प्यार स्नेह आशीर्वाद प्राप्त होता हैं

You can share this post!

Related Posts
Adevertise