Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



- कांग्रेस ने जंगल में रहने वालों को दिया पट्टा 

- नौ पंचायतों में संसदीय सचिव जैन ने दो करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन


जगदलपुर। शुक्रवार को विधायक रेखचंद जैन ने विकासखंड के नौ ग्राम पंचायतों में करीब दो करोड़ रुपये के 29 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। 
ब्लॉक के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कावापाल से कार्यक्रम की शुरुआत की गई जहां लगभग 50 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने गांव के समस्त देवी- देवताओं का जयकारा लगाकर ग्रामीणों से भी लगवाया। अपने सम्बोधन में रेखचंद जैन ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में कावापाल के ग्रामीणों को जंगल पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाकर जेल भेजा गया था जिसे वे आज तक भूले नहीं हैं। 

कांग्रेस तब भी गांव वालों के साथ थी और हमेशा रहेगी। केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के द्वारा आदिवासियों को जंगल में रहने का अधिकार एवं वन भूमि का पट्टा दिए जाने की बात कही। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेख चंद जैन ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास कार्यों को मिल रही गति थमेगी नहीं। भूपेश बघेल ने 65 से अधिक वनोपजों की खरीदी सुनिश्चित कर ग्रामीणों की आर्थिक सशक्तिकरण का उल्लेखनीय कार्य किया है। विधायक ने विकास के लिए सतत रूप से प्रयासरत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल आदि का आभार माना। 

जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें मातागुड़ी मरम्मत, सीसी सड़क, उचित मूल्य दुकान भवन, शौचालय  निर्माण आदि शामिल हैं। विधायक ने कालागुड़ा (तिरिया), गुमलवाडा, चितलगुर, पुसपाल, साडगुड़, कुलगांव, बिलोरी एक व बिलोरी दो में भूमिपूजन किया। विधायक ने नानगुर को तहसील का दर्ज़ा प्रदान करने, स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना, स्वास्थ्य योजनाओं आदि अनेक सौगात मिलने को रेखांकित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लगातार सौगात देने के लिए उनका आभार भी माना। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी एल मोहन राव, सरपंच कावापाल कमलोचन, सरपंच कालागुड़ा धनमति बघेल, उप सरपंच महेश नाग, झितरी बघेल, महंगू राम बघेल, सोगाय नाग, पदम नाग, संतोषी सेठिया, विश्वनाथ सेठिया, खगपती सेठिया, तरूनाथ नाग, रामचंद सेठिया,कनकदेई राई,  सोनो कश्यप, बुरंद बघेल, सुभद्रा बघेल, तिलक राम बघेल, धन सिंग बघेल आदि सरपंच, उप सरपंच, वरिष्ठ जनों ने भी सम्बोधन दिया। इस दौरान ग्रामीणों, डण्डारी नृत्य दल समेत शहर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री गौर नाथ नाग, कुन्ज बिहारी पाणिग्रही, सूर्या पाणि, अवधेश झा, संतोष सिंह, गौरव तिवारी, कुलदीप भदौरिया, लोकेश सेठिया, कमल सेठिया, डोमूराम नाग आदि मौजूद थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise