Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

नई दिल्ली। मुंडका अग्निकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें दिल्ली के मुंडका इलाके में एक कमर्शियल इमारत में शुक्रवार शाम को आग लग गई थी, जिसमें 27 लोग मारे गए थे। वहीं पुलिस की एफआईआर में कहा गया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर एक मीटिंग चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे तभी भीषण आग लग गई और लोग इसमें फंस गए।






आग लगने के दौरान मनीष अपने परिवार के साथ बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर था और क्रेन की मदद से परिवार समेत नीचे आ गया था. इसके बाद से वो फरार हो गया था और उसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश डाल रही थी और आज सुबह पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, इस हादसे में मोटिवेशनल स्पीकर कैलाश ज्यानी और उनके बेटे अमन ज्यानी की मौत हो गई है. घटना के दौरान वहां मोटिवेशनल इवेंट चल रहा था. ज्यानी इमारत दूसरी मंजिल पर स्पीच दे रहे थे. उस वक्त कंपनी के अधिकतर कर्मचारी वहीं थे. कैलाश गुरुग्राम के रहने वाले थे. 

You can share this post!

Related Posts
Adevertise