Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/बस्तर जन-जागरण नव युवक मंडल बकावंड द्वारा आयोजित यह 10 वां कार्यक्रम हैं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की यह बस्तर जन जागरण नवयुवक मंडल 13 नवंबर 1994 में मध्यप्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण 1973 क्रमांक 44 सन 1973 के अधीन 25 जून 1996 में पंजीयन हुआ।

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा आने वाले समय में ये खिलाड़ी न सिर्फ राज्य में बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे‘खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने में एक और सार्थक कदम सिद्ध हुआ है

राजीव युवा मितान क्लब का गठन

छत्तीसगढ़ राज्य की युवा शक्ति को मुख्य धारा से जोड़कर, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब योजना प्रारंभ की गई इसमें प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के वार्डों में कुल 13269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाने का लक्ष्य है अब तक कुल 9917 युवा मितान क्लबों का गठन हो चुका है प्रति क्लब 25 हजार रुपये प्रति तिमाही दिए जाने का प्रावधान है वित्तीय वर्ष 2021-22 में 33.325 करोड़ रुपये जिलों को जारी कर दिए गए हैं राजीव युवा मितान क्लब से जुड़कर युवा खेल, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों एवं जन-जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहे हैं

जिसमें मौजूद रहे रतन कश्यप, जगमोहन बघेल, मानसिंह क़वासी, दयाराम,मधु निषाद,ललित पुजारी, धनेश्वर बघेल,वीरेंद्र कश्यप,राजेश कुमार, जयनाथ कश्यप दुर्जन कश्यप, सोनसिंह कश्यप, तुला मोर्य, बिरनाथ बघेल, अनि बघेल, नवीन बघेल, एवं समस्त सदस्यगण व समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

You can share this post!

Related Posts
Adevertise