Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू ने शहर के गंगानगर वार्ड क्रमांक 23 में 35 लाख 11 हजार रुपए के बी टी सड़क नवीनीकरण,आर सी सी नाली निर्माण एवं सी सी सड़क निर्माण कार्य का भुमि पूजन किया

वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों , मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं,सफाई कर्मचारियों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया,मलेरिया, डेंगू एवं मच्छर जनित बिमारियों से बचाव के लिए मच्छरदानी वितरित की गई

जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें शीतला होटल से अशरफ घर तक बी टी सड़क नवीनीकरण कार्य लागत 9.24 लाख रुपए,ध्रुव घर से माडिया सराय एवं कर्मा गली तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य लागत 12.19 लाख रुपए एवं पंप हाउस से सरदार घर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 13.68 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप शहर के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है शहर के हर वार्ड में लाखों रुपए के आधारभूत संरचना के कार्य किए जा रहे हैं पूर्ववर्ती सरकार में जहां शहर का विकास कुछ विशेष वार्डों तक सीमित था आज हर वार्ड में बिना किसी भेदभाव के विकास हो रहा है उन्होंने वार्ड पार्षद एवं एम आई सी सदस्य  राजेश राय की तारीफ करते हुए कहा की आपके जुझारू पार्षद वार्ड के विकास के लिए लगातार संघर्षशील रहते हैं तथा वार्ड विकास के लिए उनकी लगन का ही परिणाम है की आपके वार्ड में करोड़ों रुपए के कार्य किया गया है

महापौर सफीरा साहू ने कहा की गढबो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा अनूरूप गढबो नवा जगदलपुर को साकार किया जा रहा है शहर विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन जी का लगातार आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा , वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव,राजेश राय, पार्षद सुखराम नाग, सूर्या पाणी मनोनीत पार्षद सुरेंद्र झा ,अम्मा जी राव, वरिष्ठ नेता अंगद प्रसाद त्रिपाठी,ओमकार सिंह जशवाल, परमजीत सिंह जशवाल, जगजीत सिंह बेनीपाल, वार्ड के वरिष्ठ नागरिक बृजबिहारी झा,बटोही शर्मा,भोगी झा,सूरज महंत,रियाज खान,रमजान बेग,प्रेमलाल यादव,लोकेश यादव,मोटम बेसरा,आयूष मोहंती,गोलू यादव,हिरा यादव समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise