Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

रायपुर तेलीबांधा चौपाटी विवाद पर छ.ग.असंगठित कामगार एवम कर्मचारी कांग्रेस का महापौर एजाज ढेबर को समर्थन:- प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय

आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। रायपुर तेलीबांधा मरीन ड्राइव में चल रहे चौपाटी विवाद पर छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार एवम कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय ने रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर का समर्थन किया है।
ज्ञात हो कि तेलीबांधा मरीन ड्राइव स्थित चौपाटी में कुछ अवैध दुकानदार अपनी दुकानें संचालित कर रहे हैं जिसपर रायपुर नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी द्वारा तोड़ फोड़ दस्ता लेकर वहां चल रहे अवैध दुकानें तथा ठेला गुमटियों को हटाए जाने का निर्देश दिया।
निगम की कार्यवाही पर महापौर एजाज ढेबर को जैसे ही इसकी भनक हुई तो खुद वहां पहुंच कर कार्यवाही रोकने के निर्देश दिए और निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी से फोन में बात कि और कहा कि कार्यवाही करने के पहले उन्हे भी इसकी जानकारी देनी चाहिए, यह कार्यवाही गलत है।
मामले की जानकारी विधायक कुलदीप जुनेजा और सत्यनारायण शर्मा को भी मिली तो तत्काल ही दोनो विधायक घटना स्थल पर पहुंचे और महापौर एजाज ढेबर के समर्थन में खड़े हो गए।
इधर इस मामले में छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार एवम कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय ने रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का समर्थन करते हुए कहा कि जो गंडक वर्षों से उस जगह में अपना जीवन यापन कर रहे हैं दुकान लगा कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनके साथ अत्याचार कदापि हम सहन नहीं करेंगे।छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष और नेशनल स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ होने के नाते हम महापौर एजाज ढेबर जी के साथ हैं और उनके साथ ही इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे,किसी भी वेंडर्स के साथ हम नाइंसाफी नहीं होने देंगे और अगर किसी वेंडर को किसी भी प्रकार की तकलीफ है तो मेरे नंबर पर संपर्क कर सकते हैं तथा इस आईएएस की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरी निकाय मंत्री श्री डेहरिया समेत प्रधानमंत्री कार्यालय में भी की जाएगी।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise