Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल


जगदलपुर:-28/11/2022 दिन-सोमवार भारतीय जनता युवा मोर्चा नेअत्यधिक बिजली बिल को लेकर चरणबद्ध आंदोलन विगत दिनों से कर रही है,वही अब युवा मोर्चा ने जगदलपुर शहर में कुछ वर्षों से हो रहे अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस सरकार व स्थानीय जगदलपुर विधायक के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। ज्ञात हो कि शहर में मेंटनेंस के नाम पर दो-तीन माह ने सुबह 10 बजे से 5 बजे तक बिजली कटौती की जाती है किंतु इसके बावजूद शहर के विभिन्न वार्डो के साथ गाँवो में भी अत्यधिक बिजली कटौती हो रही हैं, उसके बाद बिजली बिल में अतिरिक्त सुरक्षा निधि के नाम पर एक बड़ी रकम ली जा रही हैं जिसपर भारतीय जनता युवा मोर्चा नुक्कड़ सभा, रैली व विधुत कार्यालय का घेराव कर रही हैं।  कनिष्ठ अभियंता जगदलपुर के पावर हाउस कार्यालय का भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत से जुड़े हुए समस्याओं के निराकरण हेतु  ज्ञापन सौपा 

इस दौरान जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के नागरिक अब विधतु विभाग की इस लचर व्यवस्था से त्रस्त हो चुकी है, बिना आंधी-तूफान व अत्यधिक बारिश के भी बिजली हर रोज चले जाता हैं, इस समस्या के बाद अब  हर वर्ग के नागरिकों को अब अत्यधिक बिजली बिल के परेशानीयो से जूझना पड़ रहा है। कांग्रेस के स्थानीय विधायक रेखचंद जैन इन सभी समस्याओं के निदान के लिए कोई रुचि दिखाई दिखाई पड़ रही हैं, और नही इन समस्याओं का निदान इस कांग्रेस सरकार में निकल पाया हैं।

अविनाश ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बिजली आती कम जाती ज्यादा है,गरीब व सामान्य परिवार अब अत्यधिक बिजली बिल चुकाने के लिये अपना  पेट काट कर चुकाने को मजबूर हो चुका है, और बिजली बिल ना चुकाने पर अब क़ानूनी नोटिस थमा दिया जाना इस कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया उजागर करता है। 

विधुत कार्यालय के घेराव के दौरान भाजपा जिला महामंत्री वेदप्रकाश पांडे,जिला मंत्री नरसिंग राव,राजपाल कसेर,दिगम्बर राव,जितेन्द्र पानीग्राही,अतुल कौशल,लक्ष्मी कश्यप,नरेन्द्र पानीग्राही,महिला मोर्चा अध्यक्ष रामकुमारी यादव,त्रिवेणी रंधारी, आशा यादव,महेश्वरी ठाकुर,मायारानी बरई,संजय उपाध्याय,पिंटू साव,अतुल सिम्हा,शशीनाथ पाठक, प्रकाश झा,रिंकू शर्मा,आशु आचार्य,लक्ष्मण झा,श्रीष मिश्रा,आनद झा,ओमप्रकाश गुप्ता,बलराम बेसरा,अभिषेक तिवारी,डिकेश नाग,कृष्णा निषाद,बसंत कश्यप,नरेन्द्र जोशी,शेखर शर्मा, सुदीप पाल,विवेक साहू,आलेख राज तिवारी,राकेश ठाकुर,अनिमेष चौहान,विनय राजू,महेंद्र सेठिया,रैदु नाग,दुर्जन कश्यप, राकेश ठाकुर,रूपेश समरथ,सूरज मिश्रा,राज पांडे, योगेश पानीग्राही,आदित्य शर्मा,पवन गुप्ता सहित पार्षद,भाजपा,युवा मोर्चा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise