Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल


 
 
जगदलपुर--केंद्र सरकार को 10 वर्ष पूरे होने को है और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने से लगातार सरकार के द्वारा गरीब कल्याण योजनाए हितग्राहियों तक पहुंचा कर लाभ दिलाने हेतु युद्ध स्तर पर अभियान चल रहा है! इसी तारतम्य में भाजपा संगठन ने भी गांव चलो घर चलो--  शहर में वार्ड चलो घर चलो अभियान के रूप में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है
   कार्यकर्ता प्रत्येक परिवार तक पहुंच कर माननीय नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं और केंद्र के द्वारा विभिन्न योजनाएं- प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना हो, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना हो, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हो, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी हो, आयुष्मान योजना की बात हो ऐसे समस्त परिवार जो इस योजना के पात्र परिवारों को चिन्हित कर उनकी मदद भी कर रहे हैं ऐसे ही कार्यक्रम आज नगर मंडल के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से प्रारंभ किया गया! यह कार्यक्रम आगे बढ़ते हुए गुरु घासीदास वार्ड और विवेकानंद वार्ड,- तीनों वार्डों में भाजपा नेता - कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर पहुंच कर केंद्र और राज्य की योजनाओं की जानकारी दी, हितग्राहियों को चिन्हित किया और उन्हें लाभ दिलाने के लिए उनकी मदद करते नजर आए!
    वार्ड चलो घर चलो अभियान में संजय पांडे ने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस की सरकार ने जिस तरह से केंद्र की सारी योजनाओं से छत्तीसगढ़ के गरीब जनता को वंचित रखा था राज्य में सरकार बनते ही विष्णु देव  मुख्यमंत्री जी, के नेतृत्व में लगातार चुनाव में किए गए घोषणा को पूरा करते हुए सारे कार्य को अमल किया जा रहा है! पूर्व की सरकार ने गरीब जनता के साथ जो विश्वास घात किया उन्हें उनके हक से वंचित रखा चाहे वह प्रधानमंत्री आवास वह चाहे उज्ज्वल हो चाहे वह स्वनिधि हो ऐसे सारे योजनाओं का लाभ अब मिलने लगा है 
     सुरेश गुप्ता ने वार्ड चलो घर चलो अभियान में घर घर जाकर चर्चा करते हुए कहा माननीय मोदी जी का सपना, देश को विकसित राष्ट्र बनाना  है कि,  दिशा में माननीय विष्णु देव साय जी की सरकार बनते ही गरीब कल्याण योजनाएं धरातल पर उतरी है राज्य का प्रत्येक परिवार मजबूत होगा खुशहाल होगा तो राष्ट्र मजबूत होगा यही विकसित भारत की परिकल्पना है
     सुरेश गुप्ता लाभार्थियों से चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि जो पत्र हितग्राही है उन्हें योजनाओं से लाभ दिलाने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मदद में लगे है पात्र परिवार सरकार की योजना से वंचित न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है मातृत्व वंदन योजना के तहत बस्तर जिले में लगभग ढाई लाख माता को इसका लाभ मिलना है इसी तरह जगदलपुर शहर में लगभग 38000 के माता- बहनों को मातृत्व वंदन योजना का लाभ मिलने जा रहा है भाजपा का कार्यकर्ता आगामी लोकसभा के लिए कमर कसकर जनता के बीच जाकर केंद्र और राज्य की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं अभियान के दौरान माता बहनों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत भी किया और भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री जी को हितग्राहियों ने धन्यवाद भी दिया
 इस अवसर पर शशि पाठक, योगेश ठाकुर, अभय दीक्षित, संतोष बाजपेई, लक्ष्मण झा, रिंकू शर्मा, रोशन झा, योगेश शुक्ला, सूर्य भूषण सिंह, प्रेम यादव, शेखर साव, विनय झा, संतोष पांडे, सुनील जैन, अमर झा, गजेंद्र पगारे, प्रेम सेठिया, बंटू पांडे, दिलीप दास, संतोषी राव, तारा गुप्ता, वीरू शर्मा, देवेश चांडक, सिकंदर दास, नागेश राव, शंकर राव, ढाकेश्वरी पांडे, लक्ष्मी कश्यप, खलील खान, कमला साहू, चंद्रिका नाग,कैलाश तिवारी, बबीता साहू, चंपा, विद्या सिंह, आशा, हरीश नायडू, रेशमा नाग, योगिता बाविस्कर, गीता नाग, अब्दुल अमीन, सुरेश रैली चंद्रिका, सुभाषिनी, वंदना बघेल, कुसुम रैली, दंतेश्वर साहू, मालती पिल्ले, सरिता बेसरा, कमला यादव, गीता पाल, लक्ष्मी राव, प्रतिभा यादव, शहनाज बेगम, नारायण निषाद, आकाश निषाद, नितेश यादव, प्रकाश यादव, के साथ स्थानीय कार्यकर्ता बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

You can share this post!

Related Posts
Adevertise