Adevertise
Top Stories
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




ई-चालान के माध्यम से भेजा जा रहा है नोटिस

प्रेशर हार्न एवं मॉडीफ़ाइड सायलेंसर पर की जा रही है कार्यवाही ।


कुल 639 प्रकरणों में 1,99,400/- रूपये की गयी है कार्यवाही ।घर  पहुंच रहा चालान

तीन सवारी,मोबाइल से बात करते वाहन चलाने वाले, मॉडिफाइड साइलेंसर
  

जगदलपुर/बस्तर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन  एवं उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 21 नवम्बर से 18.02.2024 तक की अवधि में सी.सी.टी.व्ही. के माध्यम से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 614 व्यक्तियों को ई-चालान भेजकर कार्यवाही की गयी है। 

दो पहिया वाहन द्वारा तीन व्यक्ति की सवारी पर 123 प्रकरण में 61,500/-रूपये व वाहन चलाते हुए चालक द्वारा मोबाईल पर बात करते पाये जाने पर 193 प्रकरण में 87,900/-रूपये की वसूली की गयी। इसी के तहत प्रेशर हार्न एवं मॉडीफ़ाइड सायलेंसर का प्रयोग करने पर 25 प्रकरण में 50,000/-रूपये की जुर्माना राशि वसूली की गयी है। संपूर्ण कार्यवाही का उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है|

You can share this post!

Related Posts
Adevertise