Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदबहार में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन,राष्ट्रीय सेवा योजना ( N S S ) के ध्वज को फहरा कर विधिवत रूप से शिविर का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में अनुशासन एवं सेवा भावना का संचार करती है राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की प्रथम सीढ़ी है युद्ध काल हो या शांति काल दोनों में ही एन एस एस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है उन्होंने बच्चों को शिविर की गतिविधियों में अधिक से अधिक शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा की शिविर की गतिविधियां बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होगी उन्होंने सात दिवसीय शिविर के सफल संचालन की कामना की एवं आयोजन समिति को बधाई दी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य बलराम मौर्य जनपद उपाध्यक्ष अनंत राम , जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप, जनपद सदस्य दीनमनी बेसरा सरपंच छिंदबहार मनबती कश्यप,सोनधर कश्यप,उप सरपंच गंगा कोर्राम,शम्भू बेसरा,लक्ष्मण समरथ, हेमंत नाग,गागरू राम नाग,सहादेव कश्यप,मोहन कश्यप,कमलसाय कश्यप फागू राम लेम्पस अध्यक्ष चिंगपाल मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा ,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा  चंदर यादव नरेंद्र यादव खंड शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय एवं शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं समेत एन एस एस के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise