Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



 जगदलपुर/विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका निगम जगदलपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण एवं बासमुंडा धेरा  में आयोजित संकल्प शिविर के तृतीय चरण के शुभारंभ में महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,नेता प्रतिपक्ष श्री संजय पांडे वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे ,नरसिंह राव ,भारती श्रीवास्तव,निर्मल पाणिग्रही ,रीना धोष ,ललिता राव  , पूर्व पार्षद ,खेमसिंह देवागन,राणा धोष ,अतुल कोशल ,प्रकाश तिवारी ,  सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक अपार उत्साह के साथ शामिल हुए। प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में विकसित संकल्प यात्रा के सफलता के पश्चात शासन के द्वारा प्रदेश में विकसित संकल्प यात्रा का तृतीय  चरण प्रारंभ किया गया है । जिसके तहत नगर पालिका निगम जगदलपुर में आज प्रधानमंत्री संकल्प विकसित यात्रा के तृतीय  चरण का विधिवत शुभारंभ किया गया ।

 इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू  ने  सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री  गांव, गरीब, किसान सभी को जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम व्यक्ति तक लाभान्वित हो , सबको विकास से जोड़ना है । जिसके तहत विकसित संकल्प भारत यात्रा का तृतीय चरण भी प्रारंभ किया गया है । शासन की  मंशानुरूप समाज के सभी वर्गों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है। उन्होंने संकल्प शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष श्री संजय पांडे  ने कहा कि संकल्प विकसित यात्रा शिविर के प्रथम एवं द्वितीय चरण की अपार सफलता के बाद तृतीय चरण का  आगाज हुआ ,हमारे देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे श्री पांडे ने कहा आपकी सरकार है योजनाओं का लाभ अवश्य उठायें ।

 मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ शासन की सरकार जनता से किया गया वादा लगातार पूरा कर रही है । सबका साथ सबका विकास के तहत डबल इंजन की सरकार विकास की और अग्रसर है ।  वरिष्ठ पार्षद श्री योगेंद्र पांडे   ने  कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ शासन ने महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिमाह 1000 एवं सालाना ₹12000 प्रदेश के महिलाओं के खाते में सीधे दिया जाएगा । इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों ने  अधिकारी-कर्मचारियों तथा नागरिकों  को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई। वही स्कूल छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,साथ ही  विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना के उपयोगिता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया व  अन्य योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।  
आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने  कहा कि जनहितकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शहर में तीन दिवसीय   संकल्प यात्रा शिविर आयोजित की जा रही है। शिविर के तृतीय  चरण में आज शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण  एवं बासमुंडा धेरा वीर सावरकर वार्ड   मे शिविर लगाया गया है प्रथम चरण ,द्वितीय चरण  के सफलता के आधार पर तृतीय चरण में भी नागरिकों को सुविधा मिले नागरिकों के आवेदनों पर विभागीय अधिकारी तत्काल कार्यवाही कर पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ योजनाओं के लाभार्थियों की कहानी उन्ही की जुबानी सुनाकर लोगो को प्रेरित करने सहित शिविर में योजनाओं के लिए आवेदन लेकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। दोनो जगह आयोजित शिविर मे 1650 हितगाहियों ने लाभ उठाया । पीएम स्वनिधि योजना 14 ,आयुष्मान काडॅ मे 269 ,स्वास्थ जांच 500, आधार अपडेशन मे 150, Pm उज्जवला मे 365 ,Pm विश्नकमाॅ 122 ,Pm आवास मे 230 लोग पहुंचे ।
    आयोजित  संकल्प यात्रा में  उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने  ,आयुष्मान कार्ड ,स्व निधि योजना,महिला बाल विकास विभाग ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्ड  का वितरण किया। इस दौरान अतिथियों ने महतारी वंदन योजना ,आयुष्मान भारत पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल एवं विकास विभाग  प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य परीक्षण ,बैंक हेल्प डेस्क  इत्यादि के स्टाल का निरीक्षण कर अधिक से अधिक नागरिकों  को लाभ देने के निर्देश दिए। 
वही विकसत संकल्प यात्रा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ लेने वाले श्रीमती कलावती ठाकुर ,एवं सारिका यादव  ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्व वह कच्चे मकान में रहते थे प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका मकान पक्का बन गया जिससे उनके पूरे परिवार को इसका लाभ मिला । इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया  । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभ मिला भानुमति एवं कमला   ने बताया कि प्रधानमंत्री स्व निधि से उनके व्यवसाय को काफी लाभ मिला । इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण,विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा सैकड़ो की संख्या में नागरीकगण  उपस्थित थे । 

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासन की योजनाओं के प्रचार हेतु एलईडी वैन से शहर वासियों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया गया ।
 वहीं आगामी  26 फरवरी को शहर के मोहन महाराज बाडा व गंगामुंडा चौपाटी के पास  में विकसित भारत यात्रा शिविर का आयोजन किया जाएगा ।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise