Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/बस्तर जिला एन.एस.यू.आई ने आज  विश्वविद्यालय द्वारा जारी  पुनर्मूल्यांकन/पुनर्गणना रिजल्ट के पश्चात उत्तीर्ण हुए छात्रो को नियमित रूप से प्रवेश पोर्टल खोले जाने हेतु ,एवं पूरक परीक्षा जल्द से जल्द कराने शहर जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी के नेतृत्व में कुलपति - शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर बस्तर को ज्ञापन सौंपा गया।

एन.एस.यू.आई के छात्र नेताओं ने कुलपति से आग्रह करते हुए कहा की छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण हुए छात्रों के लिएजल्द से जल्द  पोर्टल खोला जाए और प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए और पूरक परीक्षा 15 दिन के भीतर बिना देरी किए करवाया जाए!

ज्ञात हो की बस्तर जिला एनएसयूआई ने कुछ समय पूर्व 2 विषय में फैल हुए छात्र छात्राओं को पूरक परीक्षा दिए जाने के लिए शासन से मांग की थी जो की राज्यभवन में संशोधन हेतु लंबित है एनएसयूआई इसकी मांग करती है की जल्द से जल्द 2 विषय में फैल छात्रों को संशोधित करते हुए जल्द से जल्द परीक्षा करवाया जाए 

विशाल खंबारी ने आगे कहा की छात्र हित को ध्यान में रखते हुए बिना विलंब करते हुए 15 दिन के अंदर  पूरक पोर्टल एवं परीक्षा लिया जाए और रिजल्ट जारी किया जाए जिससे छात्र छात्राओं को किसी की समस्या से गुजरना ना पड़े

इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस RTI विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित सिंह,शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज कुमार केवट, छात्र नेता नुरेंद्र साहू,पी. जी कॉलेज अध्यक्ष कुणाल पटेल,आदर्श कॉलेज अध्यक्ष हंशु नाग,जिला सचिव दीपेश पांडे, कर्त्तव्य आचार्य,अमन चंदेल, नवीन कुंवर,हर्षत साहू,संजू देव, कुणाल झाड़ी,दीपांशु,जतिन उपस्थित थे

You can share this post!

Related Posts
Adevertise