Adevertise
Top Stories
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

 


जगदलपुर/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा के राजेश राणा ने बस्तर प्रवास के दौरान बस्तर में ग्राम आसन के गांव डोंगरीगुड़ा पारा और छपरागुड़ा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पंप का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आर्थिक कार्य निविदा के मापदंड अनुसार नहीं किया जाना फाउंडेशन के माध्यम फ्लोरिंग कार्य नहीं किया जाना फाउंडेशन में मिट्टी बैक फीलिंग नहीं करना इत्यादि कमियां पाई गई जिस पर राणा द्वारा निरीक्षण स्थल पर ही स्थापना कर्ता इकाइयों को सुधार करते हुए निविदा के मापदंड अनुसार संयंत्र स्थापना करने के सख्त निर्देश दिए गए साथ ही क्रैडा के उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को पाई गई कमियों को इकाई से समन्वय करते हुए आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए।



 इसके बाद राणा द्वारा ग्राम सिवनी के हितग्राही रामलाल ठाकुर के यहां सुजला योजना फेस 8 अंतर्गत स्थापित सोलर पंप का निरीक्षण किया गया एवं हितग्राहियों से पंप के सुचारू संचालन एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली गई पंप में किसी प्रकार की खराबी आने पर क्रीडा के टोल फ्री नंबर 18001234591 में कॉल करके शिकायत दर्ज करने के संबंध में जानकारी दी इस संबंध में हितग्राहियों द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को क्रीडा के विभिन्न प्रयोजन के अंतर्गत कार्य चल रहे जैसे जल जीवन मिशन,सौर सुजला योजना सोलर हाई मौस्ट संयंत्र सोलर पावर प्लांट एवं अन्य संयंत्र की स्थापना के दौरान सतत स्थल निरीक्षण करते हुए निविदा के मापदंड अनुसार गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्य समय पूर्ण करने के निर्देश दिए। राणा बस्तर ने घाट लोहंगा के ऊर्जा सह साइंस पार्क बस्तर हार्ट का औचक भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान पार्क में स्थापित विभिन्न उपकरणों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए एवं शिक्षा से संबंधित अन्य राइस मॉडल पर अपन परंपरागत ऊर्जा के आधुनिक चलित मॉडलों को प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए जिससे बस्तर संभाग की विद्यार्थियों को शिक्षा के संबंधित विभिन्न जानकारी एवं चलित मॉडलों के माध्यम से शिक्षा का लाभ मिल सके।



   इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश राणा ने नियद नेल्लानर योजना के अंतर्गत जिला सुकमा के ग्राम सिलेगर एवं टेकलुगुड़ा के अविधूत घरों को सोलर होम लाइट के माध्यम से विद्युतीकरण के निर्देश दिए, निर्देश के परिपालन में ग्राम सिलेगर के 15 घरों एवं ग्राम टैकलगुड़ा के 17 घरों को सोलर होम लाइट स्थापित कर विद्युतीकरण किया गया जिसमें प्रत्येक परिवार को पांच एलइडी लाइट एक नग पंखा वह एक नग मोबाइल चार्जिंग पॉइंट प्रदान कर लाभान्वित किया गया इसके अतिरिक्त उक्त दोनों ग्रामों में 600 वॉट क्षमता के दो-दो नग सौर संयंत्र सहित टीवी और डीटीएच स्थापित किया गया टीवी और डीटीएच स्थापित होने से ग्राम के महिला, बच्चों बड़े बुजुर्गों का विभिन्न कार्यक्रमों जैसे समाचार फिल्म धारावाहिक,कार्टून भारत एवं शिक्षा से जुड़ी कार्यक्रम इत्यादि के माध्यम से मनोरंजन हो रहा है एवं ग्रामवासी भी देश दुनिया के खबरों से परिचित हो रहे हैं उक्त दोनों ग्रामों में सोलर होम लाइट एवं टीवी व डीडीएच स्थापित होने से ग्राम वासी बेहद खुशियां खुश है। और क्रेडा विभाग को अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं लोकेशन:-बस्तर

You can share this post!

Related Posts
Adevertise