Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोकावाडा,जीरागांव ,घाटपदमूर ,कुम्हरावंड एवं कालीपुर में 6 करोड़ 73 लाख 47 हजार रुपए के सड़क नवीनीकरण,नाली निर्माण एवं नल जल योजना का भूमि-पूजन किया

जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें ग्राम पंचायत चोकावाडा में एन एच 43 से स्कूलपारा चोकावाडा तक सड़क नवीनीकरण कार्य लागत 96.23 लाख ,ग्राम पंचायत जीरागांव में एन एच 43 से स्कूल पारा जीरागांव तक सड़क नवीनीकरण कार्य लागत 1 करोड़ 46 लाख 09 हजार रुपए एवं जीरागांव से कुम्हली तक सड़क नवीनीकरण कार्य 18.83 लाख रुपए,ग्राम पंचायत घाट पदमूर में सी सी सड़क मुख्य मार्ग से माता मंदिर तक 160 मीटर 5.20 लाख , शिवानंद आश्रम से डुरकी गुडा सड़क नवीनीकरण कार्य 31.97 लाख,जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना 157.02 लाख,सी सी सड़क सह नाली निर्माण मुन्ना घर से सेमल तालाब तक 7.58 लाख एवं कुम्हरावण्ड में कुम्हरावण्ड से बिरिंगपाल तक सड़क निर्माण 25.43 लाख, मुख्य मार्ग से इंद्रावती स्टाप डैम तक सड़क निर्माण 6.08 लाख एवं नल जल योजना 66.63 लाख रुपए, एवं कालीपुर में नल-जल योजना के तहत कार्य 112.90 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है एन एच 43 से चोकावाडा एवं एन एच 43 से जीरागंव होते हुए कुम्हली तक की सड़क जर्जर हो गई थी तथा यहां के लोगों की वर्षों से इस सड़क को बनाने की मांग थी हमने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से उच्च गुणवत्ता की सड़क स्वीकृत करने की मांग की थी जो स्वीकृत हो गई है और अब जल्द ही यह सड़क बन कर तैयार हो गाएंगी इसी तरह हमारी सरकार हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए लगातार कार्य कर रही है और आज विभिन्न पंचायतों में करोड़ों रुपए के नल-जल योजनाओं का भूमि-पूजन किया गया है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ नेता गौरनाथ नाग, परमजीत सिंह जशवाल, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रवक्ता अवधेश झा,नव नियुक्त महामंत्री एवं इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, सरपंच चोकावाडा बैधनाथ नाग,उप सरपंच डमरू बघेल,उप सरपंच धनपूंजी बिजय बिसाई,आमागुडा सरपंच भगतराम बघेल, सरपंच कुम्हली सुखदेव बाकडे,धनुर्जय नाग, सरपंच घाटपदमूर लखीधर बघेल,उप सरपंच जमुना कश्यप,सुकलू राम यादव,अब्दुल रहमान,मुन्ना सेठिया,तिलक राम यादव,उमेश सेठिया,स्वामी शिवदासानंद सरस्वती,मोहन सिंह,समलू राम, सरपंच कालीपुर खगेश्वर भोयर, सरपंच कुम्हरावण्ड दशमी बाई बेलसरिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise