Adevertise
Top Stories
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




जगदलपुर/छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के विभिन्न वाहिनीयों के 40 नव आरक्षकों को विगत 10 महीने से कानून व्यवस्था, पुलिस और समाज, पुलिस प्रक्रिया, मैप रीडिंग, पी.टी. परेड, योगा, ड्रिल, हथियारों के कुशल संचालन आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाकर, इन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से दक्ष किया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशिक्षण शाला लालबाग, जगदलपुर की वर्ष 1993 में स्थापना पश्चात् आज दिनांक तक 38वां बुनियादी प्रशिक्षण संचालित किया जाकर कुल 6302 नव आरक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

नव आरक्षकों की दीक्षांत परेड समारोह में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा परेड निरीक्षण पश्चात नव आरक्षक को देश एवं समाज की प्रति समर्पित होकर ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक सेवा देने की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा ईनाम से पुरूस्कृत किया गया।

दीक्षांत परेड समारोह में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बी.एस. ध्रुव, सेनानी पुलिस प्रशिक्षण शाला लालबाग, जगदलपुर एम.आर. मंडावी एवं अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने दीक्षांत परेड में शामिल नव आरक्षकों को कर्तव्य निर्वहन, जनता की जान-माल की रक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा राष्ट्र की अखण्डता एवं एकता की रक्षा करने हेतु समर्पित होकर कार्य करने की समझाईश दी गई तथा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक करने पर सभी नव आरक्षकों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise