Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




 पुलिस पेट्रोल पंप के पास तोड़ी पाईप लाईन, गणेश चतुर्थी के दिन दूसरे पहर ठप्प रही पानी सप्लाई

 भर्राशाही की भेंट चढ़ रही अमृत मिशन योजना - आलोक अवस्थी

 मोदी सरकार की घर-घर 24 घंटे पेयजल देने 100 करोड़ से अधिक लागत की है अमृत मिशन योजना

जगदलपुर। शहरी क्षेत्र के घर-घर में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराने केन्द्र की मोदी सरकार की एक अरब से भी अधिक के लागत की अमृत मिशन योजना घोर लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना कार्य प्रणाली की भेंट चढ़ गयी है। बिना तालमेल के काम करने से रोज़ ही पानी सप्लाई की बड़ी पाईप लाईनें टूट रही हैं और शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था ठप्प हो रही है। जिसकी सुध लेने वाला पीएचई विभाग से या नगर निगम से कोई भी जवाबदार नहीं है। बीती रात अमृत मिशन योजना के लिये सड़क खोदते हुये लाल बाग रोड में पुलिस पेट्रोल पंप के पास राईजिंग पाईप लाईन टूट गयी, जिससे शहर के आधे से अधिक हिस्से में मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर्व के दिन दूसरे पहर में पानी सप्लाई ठप्प हो गयी। 

मोतीलाल नेहरू वार्ड के भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी ने पानी सप्लाई बंद होने की लोगों के द्वारा लगातार आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुये नगर निगम के पीएचई अमले से बात की और पुलिस पेट्रोल पंप के समीप फूटी पाईप लाईन के चल रहे सुधार कार्य का मुआयना किया और शीघ्र टूटी पाईप लाईन दुरूस्त कर जल आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने पीएचई अमले को निर्देश दिये। भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी ने कहा कि शहर में घर-घर में पेयजल व्यवस्था को बेहतर व सुगम बनाने की केन्द्र सरकार की जनहितार्थ महती योजना लापरवाही व राजनीति की शिकार हो गयी है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। पांच साल में भी अमृत मिशन योजना का कार्य पूरा नहीं हुआ है बल्कि दोषपूर्ण कार्य के चलते आमजन की परेशानियां बढ़ा रहा है। जनता के हित व मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों को राजनीति से परे रखना चाहिये। नगर निगम में दो-दो कांग्रेसी महापौर के कार्यकाल में अमृत मिशन योजना पूरी नहीं की जा सकी है। जो गंभीर विषय है। महत्वपूर्ण अमृत मिशन योजना में भारी भर्राशाही व अनियमितता बरती जा रही है। इस संबंध में व्यापक सुधार व कार्यवाही के लिये जिले के आला अधिकारियों से जल्द बातचीत की जायेगी। 

You can share this post!

Related Posts
Adevertise