Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल





जगदलपुर |पूर्व सांसद स्व. बलीराम कश्यप की जन्म जयंती पर शनिवार को भाजपा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया | वक्ताओं ने स्व. बलीराम कश्यप के संस्मरणों को साझा करते हुये उन्हें जनता व बस्तर के विकास के लिये समर्पित जननेता बताया और भाजपा कार्यकर्ताओं से उनके मार्ग का अनुसरण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने कहा |

राजमहल के समीप स्व. बलीराम कश्यप की प्रतिमा स्थल के समक्ष आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि क्षेत्र की जनता से उनका सीधा जुडा़व था, आमजन की समस्याओं का त्वरित निदान उनकी पहली प्राथमिकता थी | बस्तर के विकास के स्व. बलीराम कश्यप का समर्पण भाव हम सभी के लिये सीखने व अमल में लाने का विषय है |  
पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि समय की पाबंदी स्व. बली दादा की बड़ी खूबी थी | जो उन्हें उनके समकालीन नेताओं से अलग बनाती थी | कार्यकर्ताओं को सदैव समय का सम्मान करने की सीख देते थे |
भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी ने स्व. बलीराम कश्यप के संस्मरण साझा करते हुये कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं के लिये उनका जीवन प्रेरणा की तरह है | कार्यकर्ता उनके दिखाये मार्ग पर आगे बढ़े, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी |
कार्यक्रम का संचालन संग्राम सिंह राणा एवं आभार प्रदर्शन नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने किया |

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से कमलचंद भंजदेव,लच्छूराम कश्यप, सुधीर पाण्डेय,योगेन्द्र पाण्डेय,योगेन्द्र कौशिक, गोदावरी साहू, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय,रजनीश पाणिग्रही,नरसिंह राव, संजय पाण्डेय,अविनाश श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा, राजपाल कसेर,निर्मल पाणिग्रही, दिगम्बर राव,मोती राम बघेल,दयावती देवांगन, त्रिवेणी रंधारी, ममता पोटाई, नीलम यादव आदि सहित जिला, नगर मण्डल, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा व प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल रहे ।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise