Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज में फैकल्टी डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा स्थित सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज में फैकल्टी डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम 
सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन हुआ जो “एडवांस रिसर्च टैक्निकेस एंड इंटलेक्चुयल प्रोपटी राइट्स ” विषय पर किया गया।
 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रेव्ह फादर बिपिन किशोर मिंज प्रोविन्शल रेक्टर रायपुर थे। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ रामकृष्ण राठौर, रुंगटा कॉलेज भिलाई, प्रोफेसर आशा अंभईकर, कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर एवं डॉ श्वेता बाजार, आप्ट यूनिवर्सिटी रायपुर आदि ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।




महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुलदीप दुबे ने बताया कि रिसर्च के क्षेत्र में लेटेस्ट एवं एडवांस तकनीक से संबंधित जानकारी प्राप्त करने एवं उच्च शिक्षा में रिसर्च के बढ़ते महत्व को देखते हुए इस फैकल्टी डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया था, इसमें मुख्य रूप से इंटलेक्चुयल प्रोपटी राइट्स, पेटेंट, कॉपीराइट, प्लैगरिजम, मेंडले सॉफ्टवेयर ,बुक चैप्टर राइटिंग, रिसर्च प्रोजेक्ट आदि विषयों पर गहन चर्चा हुई, साथ ही सभी को हैंडस ऑन प्रैक्टिस भी प्रदान किया गया तथा रिसर्च के क्षेत्र में नई तकनीकी के उपयोग पर जोर दिया गया।
 इस फैकल्टी डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम के मुख्य आयोजक उप प्राचार्य डॉ जी पदमा गौरी, आई. क्यु. ए. सी. इंचार्ज पूजा राठी एवं रिसर्च सेल इंचार्ज डॉ प्राची सिंह थी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डायरेक्टर रेव्ह फादर अमित तिर्की, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं समस्त टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise