Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



 देवगुड़ी निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

जगदलपुर। प्रदेश में 15 साल सरकार रहने के बाद भी भाजपा ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोजगार के साथ ग्रामीणों की आस्था को अहमियत दी है। बुधवार को दरभा विकासखंड के कोटमसर में देवगुड़ी निर्माण का भूमिपूजन करते जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने यह बात कही। उपस्थित ग्रामीणों व अन्य जनों को संबोधित करते रेखचंद जैन ने कहा कि भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जब भूपेश बघेल मंगनपुर आए थे तब उन्होंने इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्रदान करने तथा देवगुड़ी निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वन विभाग के द्वारा जिप्सी/ सफारी वाहनों की व्यवस्था की गई है। रेखचंद जैन ने कोटमसर के युवाओं को सफारी वाहनों की चाबी सौंपते सीसीएफ अभय कुमार श्रीवास्तव व डीएफओ धम्मशील गणवीर से कहा कि स्थानीय युवाओं की मांग के अनुसार रोजगार की योजना बनाएं। 


सांसद बैज के साथ किया भूमिपूजन- लोकार्पण

बस्तर सांसद दीपक बैज व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने बुधवार को दरभा ब्लॉक के मावलीपदर में सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन तथा कामानार में यात्री शेड प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सीता नाग, जनपद अध्यक्ष ए जानकी राव, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप, शान्ति बघेल, दीनमनी बेसरा, मानसिंग ठाकुर, सरपंच सविता बघेल, कुमारी बाई बघेल, समदुराम बघेल, लैखन बघेल, बुधरू बघेल, कमलसाय नाग, रीका कर्मा, महादेव नाग, जयदेव नाग, सहदेव नाग, सुमन नाग, कमलसाय, एमआइसी सदस्य राजेश राय, एल्डरमेन कौशल नागवंशी, शहर कांग्रेस महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, अवधेश झा आदि मौजूद थे। 

मितानिनों का किया सम्मान

बुधवार को कामानार में मितानिन दिवस पर दरभा ब्लॉक की सैकड़ों मितानिनों का स्वागत नेताद्वय ने उन्हें  पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। इस मौके पर संबोधन में सांसद श्री बैज व विधायक श्री जैन ने मितानिनों के कार्य की जमकर सराहना की और उन्हें स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ बताया।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise