Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत मारकेल 1-2 में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 से बिरसागुडा तक 4.50 किलोमीटर लागत 36.03 लाख रुपए एवं आसना डोंगाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से आसना डोंगाघट तक 1.60 किलोमीटर लागत 16.20 लाख रुपए के सड़कों के नवीनीकरण के कार्यों का भूमिपूजन किया.

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों के नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है पूर्व की सरकार में जहां नगरीय क्षेत्रों में ही चमचमाती सड़कें बनाई जाती थीं आज हमारी सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कें बन रही हैं हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सूदूरवर्ती वनांचल क्षेत्र कोलेंग, चांदामेटा ,माचकोट ,तिरिया ,कावापाल ,नागलसर तक सड़कों का निर्माण हो चुका है उन्होंने कहा की दो साल कोरोनावायरस संक्रमण में लोगों का जीवन बचाने के बाद भी विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी गई ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हमारी सरकार में धन की कोई कमी नहीं है उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा की निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता ना करें तथा एक पखवाड़े के अंदर दोनों सड़कों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच मारकेल 2 रजनी नाग, सरपंच मारकेल 1 बलराम कोकडू उप सरपंच कमलराम सेठिया,संदीप डेनियल पार्षद निर्मल पानीग्राही नगर निगम में मनोनीत पार्षद कौशल नागवंशी, हरीश साहू विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, वरिष्ठ नेता देवी सिंह,नंदो बेसरा, इमानुएल कश्यप,श्याम लाल,कमलोचन,मंगडू,आत्माराम,जिशुदान,प्रभुदास, रामसिंग, कामेश्वर पानीग्राही, पितांबर ठाकुर, मुरली सिंह ठाकुर, महेंद्र कश्यप, कमलेश मंडन, राधाकांत पानीग्राही,योगेश मंडन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

You can share this post!

Related Posts
Adevertise