Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर। विकासखंड मुख्यालय बकावंड में शुक्रवार को विधायक लखेश्वर बघेल ने जनजागरण अभियान के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न गांवों से आये देवलाठियों की पूजा अर्चना करके की साथ ही उन्होंने बालिका वर्ग कबड्डी स्पर्धा उद्घाटन किया।

इस जनजागरण अभियान में आगामी तीन दिनों तक व्हालीबाल, कबड्डी, मैराथन, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़, सामुहिक गायन, एकल गायन, चैत परब, नाट प्रतियोगिता आयोजित होगी। रविवार को 10वां आदर्श सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसकी खासियत यह है कि जिन गरीब जोड़ों का किसी कारणवश विवाह नहीं हो पाता है कुछेक के तो बच्चे भी हो जाते हैं, उनका सामुहिक विवाह कर समाज में मान्यता दिलवाने का काम किया जाता है। प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम बतौर अतिथि रविवार को विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्था बस्तर जनजागरण नवयुवक मंडल बकावंड द्वारा किया जा रहा है। विधायक लखेश्वर बघेल इसके संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और वर्ष 1991-92 से यह आयोजन लगातार किसी न किसी गांव में यह कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है। 


इस अवसर पर लखेश्वर बघेल ने संस्था के सदस्यों की सेवा भावना की तारीफ करते कहा कि यह संस्था अपनी स्थापना तिथि से ही सेवा भावना से क्षेत्र की विकासात्मक एवं रचनात्मक कार्य से जुड़ी हुई है। संस्था द्वारा निरंतर शासकीय योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना, शैक्षणिक विकास के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना, शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन के साथ ही आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से गरीब, बेसहारा आदिवासी पिछड़े वर्गो के जोड़ों को वैवाहिक बंधन सूत्र में बांधने का काम करती है। श्री बघेल ने बताया कि इस वार्षिक उत्सव का उद्देश्य लोगों के शैक्षणिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के साथ ही साथ सांस्कृतिक एकता एवं भाईचारा को अक्षुण्य बनाये रखना है। इस उत्सव के माध्यम से क्षेत्रीयता एवं जातिगत भावना से ऊपर उठकर विभिन्न जाति धर्म, आचार-विचार एवं संस्कृति के लोगों को एक मंच के नीचे लाकर उनका सौहार्दपूर्ण मिलन ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।
संस्था के अध्यक्ष डीएन कश्यप ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में इस बार जिलेभर के पंचायत स्तरीय खिलाड़ियों को सहभागी  बनने का मौका मिलेगा, खेल व शिक्षा तथा कृषि के क्षेत्र के प्रतिभाओं का सम्मान होगा। एक सौ आदर्श विवाह का लक्ष्य रखा गया है और अब तक 50 से अधिक जोड़ों ने अपना पंजीयन करा लिया है। 
कार्यक्रम में बालकराम जोशी, रतन कश्यप, जगमोहन बघेल, सुखदेई बघेल, दिनेश यदु, अनिल पाण्डेय, मानसिंह कवासी, विजय दास, शोभामणि दास, मधु निषाद, ईश्वर पटेल, नारायण बघेल, मोना पाढ़ी, मोजेश किस्तोंफर, धनेश्वर बघेल, रियाज खान, बालमुकुंद गागड़ा, नवीन मौर्य, तुलाराम मौर्य सहित बड़ी संख्या में जनजागरण अभियान के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं आस पास गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise