Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग शिविर में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

दिव्यांग शिविर में मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल,ट्रायसाइकिल,व्हील चेयर,वाकिंग स्टीक,बैसाखी एवं श्रवण यंत्र का वितरण किया


जगदलपुर विकास खंड के 35 एवं बकावंड विकास खंड के 3 हितग्राही दिव्यांगो को प्रदान की सामाग्री

अब तक 70% से अधिक लोगों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र उपलब्ध हो चुका है.

जगदलपुर/विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के आड़ावाल में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग शिविर में शामिल हुए एवं दिव्यांगों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर समाज में शारिरिक रूप से कमजोर लोगों जिन्हें दिव्यांग के नाम से पुकारा जाता है उनके कल्याण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है दिव्यांग नाम से ही स्पष्ट है की वे लोग जो दिव्य अंग है अर्थात जिनमें शारीरिक कमजोरी होते हुए भी उनमें देव अंश होता है आज हमारे समाज में ऐसे देव अंशों को सहानुभूति की नहीं वरण सहयोग की आवश्यकता है जिससे दिव्यांग भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति कविता साहू पार्षद सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय,, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, ठाकुर महेश सिंह, समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक वैशाली मरडवार, नैन्सी सिस्टर,फादर संतोष समेत समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

You can share this post!

Related Posts
Adevertise