Adevertise
Top Stories
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल




जगदलपुर। बुधवार को शहर से लगे आडावाल पंचायत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खूब जयकारा लगा। लोगों को जब मुख्यमंत्री के द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई तो भूपेश है तो भरोसा है के उदघोष से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। 



कार्यक्रम में मौजूद संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कृषि, वनोपज, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र से संबंधित योजनाओं के साथ बिजली बिल हाफ योजना, भूमिहीनों को 7000 रुपये सालाना, बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं- सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी, मितानिनों को राज्य मद से अतिरिक्त राशि, ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, गरीब परिवारों को प्रति माह एक रुपये की दर से 35 किलो चावल प्रदाय करने, 65 प्रकार के वनोपजों की खरीदी, वनाधिकार पट्टा आदि की जानकारी दी। उन्होने कहा कि प्रदेश में 15 साल के भाजपा शासनकाल में विकास कागजों में हो रहा था, पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़-  बस्तर विकास को धरातल पर उतारा जा रहा है। किसानों को कृषि ऋण माफी का लाभ दिया गया है। वर्तमान में एक क्विंटल धान की खरीदी 2640 रुपये में की जा रही है। विधायक रेखचंद जैन ने लोगों से भूपेश है तो भरोसा है, कार्यक्रम के अंतर्गत फॉर्म भी भरवाए। इस अवसर पर राज्य सरकार की उपलब्धियां बताकर योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान नंदन तिवारी, आडावाल सरपंच जयंती कश्यप आदि ने भी संबोधन दिया। वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने कहा कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के साथ बहुत बड़ा बदलाव आया है। कार्यक्रम के दौरान सरपंच श्रीमती जयंती  कश्यप , प्रकाश राव, महेश राव, कुलदीप सिंह भदौरिया, विनोद कुकडे, प्रवीण राव, सपना बिश्वास, विवेक राव, रमीज़  राजा, अभय  सिंह, विकास राव, वरुण डे, सपन राय, महेश सोनी, गोलू चौहान, हिमांशु कश्यप, रामदास, प्रणयशील, विशाल नईक, टीकम आदि समेत राज्य सरकार की अनेक योजनाओं के हितग्राही- लाभार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन इंटक के प्रदेश  महासचिव विजय सिंह ने किया।



You can share this post!

Related Posts
Adevertise