Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



सांसद बस्तर दीपक बैज ने सांसद निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की ग्राम पंचायत कोलेंग,मुण्डागढ,छिंदगूर एवं कांदानार को मिलेंगे मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए 5-5 लाख रुपए.

गाजे-बाजे एवं पारंपरिक धुरुआ लोकनृत्य के साथ सांसद बस्तर दीपक बैज एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का स्वागत किया

सूदूरवर्ती वनांचल एवं संवेदनशील क्षेत्र में 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन मिलने से क्षेत्र हर्ष की लहर पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद विधायक का आभार व्यक्त किया

जगदलपुर/अति संवेदनशील क्षेत्र कोलेंग पहुंचे सांसद बस्तर दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा की बस्तर लोकसभा क्षेत्र के इतिहास से यह पहला अवसर है जब कोइ सांसद कोलेंग जैसे वनांचल में पहुंच रहा है। उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की तारीफ करते हुए कहा की पूर्व के विधायक जहां एक बार भी आपके पंचायत में नहीं आए थे यह विधायक 8-10 बार यहां आ चुके हैं तथा हर बार कुछ ना कुछ सौगात दे रहे हैं पहले यह पंचायत बहुत बड़ा था जिससे विकास की योजनाएं नहीं बन पाती थी पर अब चार पंचायत बन जाने से विकास की योजनाएं बनाने में आसानी हो रही हैं तथा सभी पंचायतों को आधारभूत संरचना के लिए प्रर्याप्त राशि भी मिल रही है।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की कोलेंग क्षेत्र मेरे घर जैसा है इस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी पूर्व में यहां पहुंचना बहुत ही दूभर था पर हमारी सरकार बनने के बाद अब चमचमाती सड़क बन गई है जिससे यह क्षेत्र भी मुख्यालय से जुड़ गया है आज कोलेंग क्षेत्र में सड़क पुल पुलिया बिजली एवं सभी आधारभूत संरचना पहुंच गई है यहां के बच्चों को पढ़ाई में परेशानी ना हो इसलिए 162 लाख रुपए की लागत से 100 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया गया है अभी कोलेंग में 10 वीं तक पढ़ाई हो रही है आगामी वर्षों में इसे 12वीं कक्षा तक किया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज के साथ विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जनपद सदस्य सोनमती ,सोनारी नाग सरपंच कोलेंग,राम सिंह सरपंच मुण्डागढ,सम्पा नाग, सरपंच छिंदगुड ,सहदेव बली बघेल,सुखदेई बघेल सरपंच कांदानार,हडमा राम उप सरपंच,बीर सिंह ब्लाक अध्यक्ष, महादेव नाग,तारा बेंजाम, जयदेव नाग, दिनेश यदु,अमजद खान, संतोष सिंह, हेमू उपाध्याय, अवधेश झा,अनुराग महतो,सोनारू,हिरमा राम,बुलकू राम,चन्द्र साय,ज्ञानेन्द्र चौहान,रवि चौहान,राधा मोहन दास,सोमधर,कार्तिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise