Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



कोसारटेडा बांध से पीने की पानी का आपूर्ति बंद होने के कारण 25 गावों के लोग प्रभावित, विधायक की लापरवाही और निष्क्रियता का परिणाम भुगत रही हैं जनता 

जगदलपुर/भानपुरी- कोसारटेडा बांध एवम् लघु मध्यम सिंचाई परियोजना नारायणपाल से पानी छोड़ने की मांग लगातार किसानों के द्वारा सम्बंधित विभाग व स्थानीय विधायक को अवगत कराया लेकिन अब तक पानी नही छोड़ने से नाराज किसानों ने भाजपा के नेतृत्व में बुधवार को भानपुरी में सड़क और उतरकर विधायक चन्दन कशयप व कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। 
     प्रदर्शन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्तोष बघेल,निर्देश दीवान व उमाकांत कश्यप ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के लिये पुर्व भाजपा सरकार के द्वारा संभाग का सबसे बड़ा बांध बनाया गया है लेकिन कांग्रेस की वर्तमान सरकार और विधायक चन्दन कशयप की निष्क्रियता के कारण किसानों के मांग के बावजूद उन्हें पानी नही मिल रहा है।


प्रदर्शन कर रहे किसानों के बताया पिछले कई मर्तबा सिंचाई विभाग व विधायक के नाम पत्र देकर पानी छोड़ने की मांग की गई लेकिन कांग्रेस सरकार मौन साधी है जिसके कारण समय पर होने वाले रोपाई कार्य प्रभावित हुआ है,थरहा का उम्र बढ़ने से रोपा लगाने लायक नही बचा एवं जमीन में दरारे आ गई किसानी कार्य पूरी तरह प्रभावित है बांध होने के बावजूद पानी नही मिलना दर्शाता है कि किसानों के साथ गलत हो रहा है,किसानों ने कहा है अगर 24 घण्टे में पानी नही छोड़ा गया तो नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा।

विधायक की निष्क्रियता के कारण पेयजल आपूर्ति बंद, 25 गांव के लोग प्रभावित  - कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना से क्षेत्र में वाटर फिल्टर के माध्यम से पीने की पानी की आपूर्ति की जाती है परंतु विधायक चंदन कश्यप की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण आपूर्ति पूरी तरह बंद है जिसके चलते क्षेत्र के 25 गावों के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना रहा है।

प्रदर्शन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान, भूषण गुप्ता, सरपंच उमाकांत कश्यप, फकीर कश्यप, खीतेश मौर्य, प्रवीण सांखला, अशोक राव, जयलाल कश्यप, महादेव दीवान, गुड्डू कश्यप, गौरव कश्यप, रामप्रसाद मौर्य, रमेश दीवान, कमलेश दीवान, जागेश्वर कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, रोमू, चंदन मौर्य ईश्वर दिवान, एवं बड़ी संख्या में किसान व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise