Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का बोरीगांव आश्रित पारा मंदरांदुगुडा स्थित देवगुड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ ढोल, बैंडबाजा,मोहरी के बाजे-गाजे व रैला पाटा गाने की धुन पर आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया गया।

बस्तर विधायक  बघेल ने देवगुड़ी में विराजी माता दुलारदई माता देवी के दर्शन कर प्रदेश एवं क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की,बस्तर विधानसभा का एक ऐसी गांव हैं जंहा पर पहुंचने के लिए छोटी-छोटी रास्ताओं से गुजरते हुए ग्राम बोरीगांव आश्रित पारा मंदरांदुगुडा पहुंचकर नवनिर्माण मंदिर का लोकार्पण कर लोगों को शुभकामनायें दी।

ग्रामीणजन क्षेत्रीय विधायक को देखकर बहुत ही उत्सुक, दिख रहे थे मानो ऐसा लग रहा था कई वर्षों बाद एक अंधयारे पर उजाले डालने पहुंचे विधायक लखेश्वर बघेल की आने की ख़ुशी में बच्चों से लेकर महिला, बुजुर्गो ने भी टहाके लगाकर सभा स्थल तक लेकर गये माहौल ऐसा था की एक छोटी से गांव में वर्षों बाद कोई त्यौहार बना रहे जैसा महसूस हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि देवगुड़ी धार्मिक आस्था एवं श्रद्धा का केन्द्र है बस्तर विधायक हमारे आर्थिक विकास के साथ ही हमारे धार्मिक आस्था के केंद्रों के विकास पर भी ध्यान दे रहे हैं,बस्तर विधायक ने कहा कि आप लोगों से मिलकर अच्छा लगा सरकार चाहती है कि आदिवासी संस्कृति सुरक्षित रहे शेड निर्माण से देवगुड़ी सुरक्षित और सुंदर हो गयी है उन्होंने उपस्थित पुजारियों को बताया कि बैगा, गुनिया को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत सालाना 7 हजार रुपए दिया जा रहा है इस पर सभी ने ताली बजाकर उनका आभार व्यक्त किया पुजरियों ने मुख्यमंत्री से देवगुड़ी स्थल पर मंदिर निर्माण की बात कही

ये रहे मौजूद 

 दिनेश यदु, शिवराम बिसाई, जगमोहन बघेल, मधुनिषाद, नित्या चंद्राकर,विजय चंद्राकर, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी,सोनसिंह कश्यप, कासीनाथ कश्यप, लक्ष्मण  कश्यप, रामदेव बघेल, दिलेश्वर कोकडे, सोनसिंह,एवं ग्रामवासी व समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise