Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड पर काम कर रही है और आसन्न विधानसभा चुनाव में जीत की राह सुनिश्चित करने तैयारियों व रणनीति पर सधे अंदाज़ में कदम बढ़ा रही है। बस्तर प्रवास पर आये संभागीय प्रभारी व सांसद संतोष पाण्डेय ने आज भाजपा जिला कार्यालय में जगदलपुर विधानसभा के नगर मण्डल की कोर ग्रुप की बैठक ली। जिसमें संगठन के कार्यक्रम सहित चुनावी मैदान में उतरने की तमाम तैयारियों पर चर्चा की गयी। कांग्रेस सरकार की खामियों,उजागर हो रहे भ्रष्टाचार घोटाले व स्थानीय मुद्दों पर फोकस करने व जनता के बीच पहुँचने कहा गया है। 

बैठक में सभी से सुझाव भी लिये गये। संभागीय प्रभारी संतोष पाण्डेय ने कहा कि चंद महीने बाद प्रदेश में चुनाव होने हैं,संभाग मुख्यालय शहरी क्षेत्र में जनहित से जुड़े मुद्दों पर आवाज़ मुखर करनी होगी। जनता से जीवंत संपर्क बना कर कांग्रेस सरकार की नाकामियों और केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों योजनाओं को बताना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक होने वाले संगठन सभी कार्यकमों को सफलतापूर्वक  संपन्न करने ताकत झोंकनी है। संतोष पाण्डेय ने कहा कि गठित की गयी बूथ कमेटी की सदस्यों से बात कर सभी कार्यक्रम निचले स्तर तक पहुँचें, इसकी चिंता आवश्यक है। बूथ का प्रत्येक कार्यकर्ता विजय का लक्ष्य लेकर सक्रियता से कार्य में जुट जायें। 

कोर ग्रुप की बैठक में पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव, जिला सहप्रभारी सेवक राम नेताम,भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी,विधानसभा प्रभारी निखिल राठौर,विद्याशरण तिवारी,कमलचंद भंजदेव, राजाराम तोड़ेम, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, गोदावरी साहू, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही,नरसिंह राव, संजय पाण्डेय, सुरेश गुप्ता, आलोक अवस्थी, अविनाश श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा,श्रीनिवास रथ, प्रकाश रावल, आशु आचार्य आदि उपस्थित थे। 

You can share this post!

Related Posts
Adevertise