Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल





जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी स्थानीय मुद्दों व जन समस्याओं को मुखरता से उठाते हुये कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। गुरुवार को बस्तर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बस्तर में भाजपा ने पट्टा वितरण में भेदभाव किये जाने, किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि की वसूली के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा व किसानों को भेजे गये किसान सम्मान निधि राशि वसूली के नोटिस को जलाकर विरोध दर्ज किया। 

खेल मैदान में धरना प्रदर्शन करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। पूर्व विधायक डा. सुभाऊ कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों की हितैषी बनने का ढोंग कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि वसूलने लाभान्वित किसानों को अवैध नोटिस भेजा जा रहा है। जिसके दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही हो। ग्रामीणों के साथ पट्टा वितरण में भी मौजूदा सरकार भेदभाव कर रही है। करपावण्ड को नवीन तहसील बनाने का झूठा वायदा किया गया, जिसे पूरा किया जाये। अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। सभी विषयों का शीघ्र निराकरण हो, भाजपा सदैव जनता के साथ खडी़ है और कांग्रेस सरकार के कुशासन का पुरजोर विरोध करते हुये सत्ता से बेदखल करने संकल्पित है। 

धरना प्रदर्शन व घेराव के दौरान प्रमुख रुप से प्रदेश मंत्री महेश जैन, विधानसभा प्रभारी आलोक ठाकुर, विजय पाण्डेय,रामानंद मिश्रा, उदबो राम नाग,बनवासी मौर्य, रोहित त्रिवेदी, तरुण पांडे, मोहन मौर्य,कुसुम परिहार, अरुण परिहार,शालीना सेमसन,डा व्ही एस राजपूत, नरेंद्र जोशी, नडगुराम नाग, रमेश कश्यप, राकेश ठाकुर,नारायण ठाकुर, पूरन मौर्य,बसंत गांवर,नीलकुमार बघेल, मो. हयात खान,चमेली साहू,पुरषोत्तम जोशी, मोहन जोशी, समलू राम कश्यप, नकछेड़ी कश्यप, दामोदर ठाकुर, लखमू कश्यप, चुन्नूलाल ठाकुर, बलराम साहू, दामोदर बघेल, सुकदास कश्यप, दयाराम बघेल, सदासिंह ठाकुर, चंदन झा, सुशील खम्बारी, ईश्वर मण्डावी आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। 

You can share this post!

Related Posts
Adevertise