Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

 

 जगदलपुर/नवाखाई के दूसरे दिननवाखाई जूआर भेट कार्यक्रम मे बङी संख्या मे ग्रामीण एक जगह उपस्थित हुए ।सुब्रतो विश्वास ने लोगो से कहा कि मै आप सभी को उपस्थित सभी लोगो का अभिनन्दन करता हू ,उपस्थित सभी को प्रणाम करता हू।हमे अपने परम्परा को आगे बढाना है ।


ग्राम पारा मे बटा होता है सार्वजनिक अवसर पर हमे एक होकर त्यौहार ,परम्परा को आगे बढाना है ।ताकि हमारे बच्चो मे हमारे संस्कार ,रिति रिवाज ,मे बारे मे जानकारी बढे ,बच्चे उसे अपनाऐ।बच्चो को अच्छी शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है ।हमे उन्हे नशे से दूर रहने का आहवान करना है कहा ।सिरो नाग ने कहा की सभी त्योहार भाई चारे के साथ मनाने का आहवान किया सभी को बधाई दिया ।पंचायत की तरफ से ग्रामीण को गमछा पहनाकर सम्मान किया गया ,कार्यक्रम का संचालन उपसरपच दशरथ नाग ने किया कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जगदीश कश्यप, आसमन नाग,मेहतर नाग,सुरेश दास ,मोतीराम नाग,रमेश पटेल,गणेश नागवन्शी, ग्राम पुजारी सोनसिनग गोयल,तुलाराम कोटवार,सुमनी बघेल,फरसुराभ पटेल प्राण नाग,बुधनसिह ठाकुर, सुखराम विश्वकर्मा, अनतराम ठाकुर,सोनूराम पटेल,दयानाग,कलावती पटेल,नन्दाई विश्वकर्मा, देवनाथ, लचछिम पटेल,बुधुपटेल,कैलाश नाग,जगमोहन नाग,मुदिया पटेल,सीताराम मेहता के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।


You can share this post!

Related Posts
Adevertise