Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/दिल्ली/ बस्तर सांसद  दीपक बैज ने सोमवार को लोकसभा में नियम 377 के अधीन जगदलपुर रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन निर्माण का मामला उठाया...ज्ञात हो की वर्ष 2018 में वाशिंग लाइन का निर्माण रेलवे ने प्रारंभ किया था पर उसे भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया जो की वर्षों से बंद पड़ा है।


सोमवार को लोकसभा में दीपक बैज ने नियम 377 के तहत इस मुद्दे को उठाते हुए कहा जगदलपुर रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन के निर्माण हो जाने से यहां चलने वाली और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की धुलाई करने का प्रस्ताव पूर्व तट रेलवे का था। इससे स्थानीय लोगो को रोजगार का अवसर मिलेगा पर यह कार्य अधर पे लटका हुआ है। चिंता की बात है की केंद्र सरकार के आम बजट 2023-24 में भी छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर स्टेशन पर वाशिंग लाइन आधे अधूरे निर्माण को पूर्ण करने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। श्री बैज ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा की जगदलपुर रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए.

You can share this post!

Related Posts
Adevertise