Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का धन्यवाद:- इन्तेखाब आलम


आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ.ग.)

बिहार।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने कहा बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करने पर बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूॅं। साथ ही महागठबंधन के सभी घटक दलों का भी धन्यवाद ज्ञापन करता हूॅं। जिनकी अथक प्रयास और सहमति से बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त हुआ।
आलम ने बिहार के तमाम पूर्व नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनने पर हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं मुबारकबाद दिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार नियोजित शिक्षकों के लिए आवाज़ उठाती रही है। कदम-कदम पर कांग्रेस शिक्षकों कि जायज मांगों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने महागठबंधन के सभी पार्टियों के समक्ष रखा था। आज उसी का प्रतिफल है जो शिक्षकों का ऐतिहासिक क्षण का सपना साकार हुआ।
आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से कहा कि जो नियोजित शिक्षक बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में क्वालीफाई अंक को पार किया है। उन्हें सक्षमता परीक्षा से मुक्त रखें। बहुत सारे शिक्षक बीपीएससी अध्यापक भर्ती परीक्षा दिये हैं और क्वालीफाई अंक के साथ-साथ अधिक अंक भी लाया है। और कुछ ने तो कट ऑफ से ऊपर भी अंक लाया है। परंतु जन्मतिथि और नेम अल्फाबेट के कारण उनका सेलेक्शन नहीं हुआ। इसलिए आलम ने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और शिक्षा विभाग से कहां ऐसे प्रतिभाशाली शिक्षकों को दुबारा परीक्षा के लिए बाध्य नहीं करें। और एक बार पुन: महागठबंधन के घटक दलों और समस्त शिक्षक बन्धुओं और उनके परिवार एवं रिश्तेदार को हार्दिक बधाई।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise