Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल

जगदलपुर/केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई ई-श्रम कार्ड योजनांतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों तक लाभ पहुॅचाने परमार्थ संस्था के सदस्यों ने शहर के सैलून व्यवसायियों के प्रतिष्ठान में पहुॅचकर निःशुल्क ई-श्रम कार्ड पंजीयन की सेवा प्रारंभ की गई,जिसमें पहले ही दिन परमार्थ संस्था के सदस्यों द्वारा लगभग 42 की संख्या में सैलून व्यवसाय से जुड़े कर्मियों तक पहुॅचकर उनके अपने प्रतिष्ठान में ही ऑनलाईन पंजीयन कर ई-श्रम कार्ड बनाये गए। इसके पश्चात् वरिष्ठ नेता एवं पूर्व भाजपा विधायक संतोष बाफना के हाथों ई-श्रम कार्ड का वितरण किया गया। परमार्थ संस्था द्वारा कामगारों के प्रतिष्ठान में पहुॅचकर निःशुल्क सेवा देने के कार्य की संतोष बाफना ने प्रशंसा की और कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई ई-श्रम योजना का विभिन्न असंगठित कामगारों को लाभ दिलाने और उनके जीवन स्तर को सुदृढ़ करने के लिए परमार्थ संस्था के प्रयास से उन्हें अब दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि बिल्कुल मुफ्त में उनके ई-श्रम कार्ड जो कामगार जिस भी प्रतिष्ठान में कार्यरत् है वहीं पर पहुॅचकर बनाए जायेंगे। जिससे लोगों में काफी खुशी का माहौल भी है। और आगे भी शहर के बाकी बचे हुए सैलून कर्मियों व अन्य असंगठित वर्ग को उन्हें यह सेवा उनके द्वार पर पहुॅचाकर दी जायेगी, क्योंकि कामगार ही सच्चे मायने में श्रमिक हित में लाभ लेने का हकदार है। इसके साथ ही बाफना ने परमार्थ संस्था को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

पूर्व विधायक संतोष बाफना ने श्रमिक कार्ड से संबंधित जानकारी भी साझा की और कहा कि,, ई-श्रम कार्ड बनने के बाद पंजीकृत कामगार शासन की ओर से मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा एवं उनके आर्थिक हित संवर्धन के लिए कल्याणकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के हकदार होंगे एवं दुर्घटना की स्थिति में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनांतर्गत 2 लाख रूपये की सहायता योजना व मृत्यु की दशा में कामगारों के लिए बीमा का भी प्रावधान होगा। व आपदा, महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केन्द्र व राज्य सरकार को उनकी सहायता करने में आसानी होगी। इस कार्यक्रम के दौरान परमार्थ संस्था के सदस्य श्रीश मिश्रा, भाजयुमो के राज पाण्डेय , सैलून संघ के अध्यक्ष मनोज ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। एवं हितग्राहियों में शंकर सेन, नन्हें ठाकुर, राकेश सेन, राजकुमार कौशिक, संतोष ठाकुर, राकेश, आनंद बहादुर व अन्य हितग्राही जनों ने पूर्व विधायक संतोष बाफना के हाथों ई-श्रम कार्ड प्राप्त किया।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise